Mango Face Pack: गर्मियों के मौसम को आम का सीजन भी कहा जाता है. आम ना केवल खाने में बल्कि स्किन केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फ्रेश और ग्लोइंग स्किन के लिए आम का फेसपैक काफी फायदेमंद होता है.तो चलिए जानते हैं आम का फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे-
घर पर ऐसे बनाएं आम का फेस पैक (Mango Face Pack)
आम और पपीता का फेस पैक
स्किन पिगमेंटेशन कई वजहों से हो सकती है. जिनमें से एक मुख्य कारण ज्यादा मात्रा में मेलनिन का प्रोडक्शन है. इनसे पूरी तरह छुटकारा पाना तो थोड़ा मुश्किल है. मगर आम और पपीते से बने फेसपैक से इन्हें कम जरूर किया जा सकता है. इसके लिए 2 बड़े चम्मच आम के पल्प में 2 बड़े चम्मच पपीते का पल्प मिलाएं. अब इसमें आधा छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट बाद धो लें. नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से जल्द ही पिगमेंटेशन कम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :Beetroot chutney recipe: स्वाद में ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद लाजवाब है चुकंदर की चटनी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी
दही और आम का फेस पैक
अगर आपकी त्वचा औयली है तो यह फेसपैक आपके लिए ही है. आम की बहुत सारी खूबियों के अलावा इस पैक में दही के भी गुण हैं. ये दोनों ही घर में आराम से मिल जाते हैं और पिग्मेंटेशन और टेनिंग को दूर करने में मदद करते हैं. इस पैक को बनाने के लिए आम के पल्प में एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला लें. अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर एक मोटी परत लगा लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें और फिर साफ कर लें.
आम का फेस पैक
अगर आपकी स्किन का कलर एक तरह का नहीं है, तो आप आम का पैक ट्राई कर सकती हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आम का गुदा लेकर उससे फेसपैक तैयार करना होगा. आपको बस आम का गुदा निकाल कर अपने चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक रगड़ना है. यह काम हल्के हाथों से करें. कुछ देर मसलने के बाद इसे 5 से 7 मिनट तक के लिए चेहरे पर छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से चहेर को साफ कर लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा पर चमक आएगी और रंगत में भी निखार होगा.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें