लाइफस्टाइलKhasta kachori recipe: अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें हलवाई...

Khasta kachori recipe: अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें हलवाई स्टाइल खस्ता-कचौड़ी,बस इन टिप्स को करें नोट

-

होमलाइफस्टाइलKhasta kachori recipe: अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें हलवाई स्टाइल खस्ता-कचौड़ी,बस इन टिप्स को करें नोट

Khasta kachori recipe: अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करें हलवाई स्टाइल खस्ता-कचौड़ी,बस इन टिप्स को करें नोट

Published Date :

Follow Us On :

Khasta Kachori recipe:बाजार में क्रिस्पी और खस्ता कचौड़ियां मिलती हैं. जिसे हर किसी को खाना पसंद होता है. स्ट्रीट फूड के तौर पर खस्ता कचौड़ी की अच्छी खासी डिमांड होती है. लेकिन अगर आप इसे घर में बनाने की सोचिए तो ये बाजार जैसी बिल्कुल नहीं बनती. लेकिन आज हम ऐसी रेसिपी लेकर आएं है. जिससे ये बाजार की तरह ही स्वादिष्ट और खस्ता बनकर तैयार होगी. तो चलिए जानें क्या है बाजार जैसी खस्ता कचौड़ी बनाने की रेसिपी-

आवश्यक सामग्री (Khasta kachori recipe)

1 कप मैदा
1/2 छोटा चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच तेल/घी
पानी आवश्यकतानुसार
1 कटोरी मूंग की दाल
2 बड़े चम्मच तेल
1 बड़ा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच साबुत धनिया, कूटा हुआ
एक चुटकी हींग
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
एक चुटकी हींग
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 टेबलस्पून बेसन
कसूरी मेथी
1 चम्मच सूजी
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच सौंफ

बनाने की विधि

मूंग दाल की खस्ता कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले दाल को 3 घंटे तक भिगोकर रखें.

इसके बाद दाल को पानी से निकालकर सिलबट्टे में पीस लें. आप इसे ग्राइंडर में भी पीस सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे महीन न पीसें.

ये भी पढ़ें:Recipes For Father’s Day: फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाएगा ये स्वादिष्ट मीठा व्यंजन, पढ़ें आसान रेसिपी

अब एक परात में मैदा निकालें और उसमें नमक, सूजी और घी डालकर पानी से गूंथ लें. आटे को थोड़ा सा सख्त गूंथें. तैयार आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें.

इसके बाद एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा, सौंफ, धनिया (कूटा हुआ), हींग, धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

आंच को एकदम धीमा रखकर उसमें दरदरी पीसी हुई दाल डालें और उसे अच्छी तरह से मिला लें. दाल को कम से कम 5-10 मिनट तक पकाएं.

इसके बाद मसाले में नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे एक प्लेट में निकाल लें. इसमें कसूरी मेथी डालकर एक बार और मिक्स कर लें.

अब आटे को एक बार फिर गूंथे और उसकी लोइयां बनाकर अलग रखें. इन लोइयों को लेकर उसे हाथ से थोड़ा सा फैलाएं और उसमें दाल का मिश्रण भरें. ध्यान रखें कि मिश्रण ज्यादा या फिर एकदम कम न हो.

इन्हें भी पूरी जितना बेल लें. ध्यान रखें कि बेलते वक्त आप ज्यादा जोर न दें वरना आटा फट सकता है और दाल बाहर आ जाएगी.

कढ़ाही में तलने के लिए तेल डालकर गर्म करें और फिर उसमें ये कचौड़ी डालकर मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं.

आपकी खस्ता कचौड़ी तैयार है. इसे आलू की सब्जी और हरी और लाल चटनी के साथ परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you