Holi Make-up Tips: रंगों के त्योहार होली पर सभी एक्साइटेड रहते हैं, ख़ासतौर पर लड़कियां अपने कपड़ों और मेकअप को लेकर.जिस तरह तेल की लेयर स्किन को रंगों के नुकसान से बचाती है, उसी तरह मेकअप भी चेहरे को कलर में मौजूद केमिकल से बचाता है.तो आइए जानते हैं होली के लिए आसान मेकअप टिप्स –
जानें होली पर आसान मेकअप टिप्स (Holi Make-up Tips)
होली खेलने से पहले वॉटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
आंखों को हाइलाइट करने के लिए नॉन स्मज काजल और आइलाइनर लगाएं. चाहे तो आप विंगड आइलाइनर भी लगा सकती हैं.
होंठों के लिए लिप्सटिक के साथ ही लिपबाम का यूज जरूर करें. यह लिप्स को वॉटरप्रूफ क्वालिटी देते हुए उसे फटने से बचाएगा.
फाउंडेशन की जगह आप सनस्क्रीन युक्त बीबी या सीसी क्रीम भी लगा सकती हैं, जो रंगों के साथ ही धूप से होने वाले नुकसान से बचाएगा.
ये भी पढ़ें: Makeup Tips: नहीं आता मेकअप करना,तो अपनाएं बस ये आसान टिप्स, पढ़ें