Hair Tips:सर्दियों के मौसम में रोज-रोज नहाने का मन नहीं करता है. ऐसे में बालों (Hair) को धोना तो एक चुनौती बना रहता है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में महिलाओं के लिए यह बहुत ही चुनौती भरा होता बालों को धोना. तो आइए जानते हैं टिप्स के बारे में जिससे आपके बाल चमक जाएंगे –
ड्राई शैंपू का इस्तेमाल
सर्दियों में ड्राई शैंपू बड़े ही फायदेमंद होता है. इसे आप बालों को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.यह स्कैल्प की चिपचिपाहट को सोख लेता है और बिना बालों को गीला किए ही फ्रेश बना देता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप बालों को झाड़ लें और 6 इंच की दूरी से बालों की जड़ों पर स्प्रे करें. ऐसा करने से आपके बाल साफ हो जाएंगे.
बेबी पाउडर का इस्तेमाल
अगर आप अपने बालों को बिना शैंपू के साफ करना चाहते हैं तो इसके बदले आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें. यह बालों पर वैसा ही काम करेगा जैसे ड्राई शैंपू करते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप बालों को खोल लें और इसकी जड़ों पर बेबी पाउडर का छिड़काव करें. ऐसा करने से आपको चिपचिपे बालों से भी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: रोज रोज सब्जियां खाकर हो गए हैं बोर,तो झटपट में बनाएं सेब की ये तीखी,चटपटी चटनी, जानें रेसिपी