Gifts for Boyfriend: नए साल पर लोग एक दूसरे को नए-नए गिफ्ट (Gift) देते हैं और सेलिब्रेशन करते हैं. न्यू ईयर पर आप अपनों को गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं.तो आइए जानते हैं उन गिफ्ट के बारे में जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील करवा सकती हैं –
घड़ी
लड़कों के लिए नए साल पर गिफ्ट (Gift) लेने की बात हो तो घड़ी देना एक अच्छा आइडिया है. इनमें अलग-अलग डिजाइन उपलब्ध हैं. अपने बजट और पसंद के अनुसार आप अपने पार्टनर के लिए मनचाही घड़ी ले सकती हैं.
स्टाइलिश मोबाइल कवर
अगर आपके गिफ्ट का बजट कम है तो यह गिफ्ट भी एक अच्छा ऑप्शन है क्यूंकि यह ज्यादा महंगा भी नहीं आता है और आसानी से आपको मिल भी जाएगा. बस आपको अपनी बॉयफ्रेंड के मोबाइल के हिसाब से उनकी पसंद के रंग का मोबाइल कवर गिफ्ट कर देना है . यह भी गिफ्ट के तौर पर उन्हें अच्छा लगेगा.
कॉफ़ी मग
अगर आपके हस्बैंड कॉफी पीने का शौक रखते हैं, तो यह भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है. मार्किट में वैसे तो बहुत से अलग-अलग तरीके के कॉफी मग आते हैं, लेकिन आप उन्हें और भी आकर्षक बनाने के लिए अपने हस्बैंड के साथ के यादगार पलों की तस्वीरों को उसमे लगवा सकते हैं. इससे जब भी वह कॉफ़ी पीयेंगे तो वह आपको याद भी रखेंगे और साथ ही में आपकी तारीफ़ भी करेंगे, तो यह भी नए साल पर दिए जाने वाला व कम बजट में आ जाने वाला एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है.
ट्रेवल बैगपैक
लड़को को बहुत ज्यादा घूमने का शौक होता है, तो उस तरीके से देखा जाये तो एक स्टाइलिश और ब्रांडेड ट्रेवल बैकपैक का आईडिया भी गिफ्ट करने के लिए अच्छा आप्सन है.आप अपने बॉयफ्रेंड के पसंदीदा कलर का बैगपैक उसे गिफ्ट कर सकतीं हैं.आजकल मार्किट में अलग-अलग तरीके के बैगपैक आ रहे हैं, जिसमे आपको चुनने में भी कोई परेशानी नहीं होगी.
ट्रिमिंग किट
अगर आपके बॉयफ्रेंड को दाढ़ी रखने का शौक है, तो उनके लिए यह गिफ्ट खास हो सकता है. इस किट में सात अलग तरह के ट्रिमर दिए गए हैं, जिनकी मदद से बॉयफ्रेंड अपनी इच्छा के अनुसार दाढ़ी को ट्रिम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जानें उन 5 गिफ्ट आइडिया के बारे में,जो आपकी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर ला सकते हैं मुस्कान