लाइफस्टाइलCarrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा...

Carrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा गाजर का अचार, जानें आसान रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलCarrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा गाजर का अचार, जानें आसान रेसिपी

Carrot Pickle: सर्दियों में खानें का स्वाद दोगुना करेगा गाजर का अचार, जानें आसान रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Carrot Pickle:आचार चाहें जिसका हों नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.आज हम गाजर (Carrot)के आचार की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं,यह स्वादिष्ट होने के साथ ही सर्दियों में हमारे खानें के स्वाद को भी दोगुना कर देता है –

Carrot Pickle की आवश्यक सामग्री

गाजर= आधा किलो

हल्दी पाउडर = 1 चम्मच

जीरा= 1चम्मच

लाल मिर्च पाउडर =1 चम्मच

राई =1 बड़ा चम्मच

मेथी दाने =1 बड़ा चम्मच

सौंफ= 1 चम्मच

अमचूर पाउडर = 1 चम्मच

सरसों का तेल= 250 ग्राम

नमक = आवश्यक अनुसार.

गाजर का अचार बनाने की विधि

गाजर का अचार बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को पानी से धो ले फिर छिलका निकाल दें और लंबी और पतली टुकड़ों में काट लें. अब गाजर को कटोरे में डाले फिर कटी हुई गाजर में हल्दी नमक डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर दे ताकि सभी गाजर के टुकड़ों में नमक और हल्दी फैल जाए.

अब एक पैन ने राई, जीरा, सौंफ और मेथी दाने डालकर धीमी आंच पर 1 मिनट के लिए भूनें. अब इन मसालों को मिक्सी जार में डालकर दरदरा पीस लें. अब कटे हुए गाजर के टुकड़ों में मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर और पिसा हुआ दरदरा पाउडर डालकर अच्छी तरह चम्मच से मिक्स कर दें.

अब सरसों तेल को गरम करें फिर ठंडा होने के बाद अचार में डालकर अच्छी तरह मिला दें. अब अचार को साफ बरनी में भरकर महीनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. गाजर का अचार तैयार है खाने के लिए. लंबे समय के लिए तेल की मात्रा बढ़ादें ताकि अचार खराब ना हो सकें.

ये भी पढ़ें:Mango pickle: घर पर बनाएं दादी – नानी जैसा स्वादिष्ट आम का अचार,ये है आसान तरीका

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

140KM की रेंज वाली इस Electric बाइक ने मचाया बवाल,₹1.5 लाख से भी कम में ले जाएं घर

PURE EV eTryst-350 : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you