Mobile Phone Export : मोबाइल के उत्पादन और उसे आयत करने के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के अनुसार भारत का मोबाइल फोन निर्यात लगातार आगे बढ़ते हुए लगभग 45,000 करोड़ रुपये का हो गया है और इसलिए अब देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को और अच्छा करने के लिए उपाय किए जाएंगे.
14 कंपनियों का किया चयन
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है सरकार मोबाइल फोन से परे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को व्यापक बनाने के लिए काम कर रही है ताकि हियरेबल्स, वियरेबल्स सेगमेंट, आईटी हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स आदि में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके.और इसके लिए हमने 14 कंपनियों का चयन हमने कर लिया है.
इन कंपनियां का रहा दबदबा
45000 करोड़ के मोबाइल निर्यात में एप्पल और सैमसंग शीर्ष में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार 2023 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 1 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन का निर्यात है.इसलिए सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी. सरकार स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़ी प्रोत्साहन योजना ला सकती है.
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने फिर की Twitter पर एक नए फीचर को लाने की घोषणा, यूजर्स को होगा ये बड़ा फायदा