Assembly election 2023: केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभाचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर,राजस्थान में 23 नवंबर,छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर,तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
16.4 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक इन पांचो राज्यों की विधानसभा चुनाव में कुल 16.4 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे इसमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगीं. वही इस विधानसभा चुनाव में 60.02 लाख मतदाता पहली बार अपना वोट डालेंगे.
ये भी पढ़ें : भूटान घुमाने के लिए IRCTC ने ये सस्ता स्पेशल टूर पैकेज किया शुरू,8 दिन रहने का मिलेगा मौका
बनाए गए हैं 1.70 लाख पोलिंग बूथ
पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर यह चुनाव होगा.पांच राज्यों में वोट डालने के लिए 1.70 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.छत्तीसगढ़ में 90,तेलंगाना में 119, राजस्थान में 199, मध्य प्रदेश में 230, मिजोरम में 40 सीटों के लिए चुनाव होगा.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें