मनोरंजनOscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर...

Oscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा नाटू-नाटू सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

एक बार फिर विदेशी धरती पर फिल्म RRR बजेगा. RRR फिल्म ऑस्कर में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है.

-

होममनोरंजनOscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

Oscar Nominations 2023: ग्लोबल अवार्ड्स के बाद अब ऑस्कर लाएगा नाटू-नाटू सॉन्ग! बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

Published Date :

Follow Us On :

Oscar Nominations 2023: एक बार फिर विदेशी धरती पर फिल्म RRR बजेगा. RRR फिल्म ऑस्कर में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत फिल्म देश का मान लगातार बढ़ा रहा है. देसी धरती पर धूम मचाने के बाद अब ये गाना विदेशी धरती पर भी लगातार अपना डंका बजा रहा है.पहले भी ये गाना नाटू-नाटू(Naatu Naatu)  गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में धमाल मचा चुका है. जब इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.अब एसएस राजामौली की फिल्म RRR का नाटू-नाटू(Naatu Naatu) सॉन्ग बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हुआ है.फिल्म का गाना नॉमिनेट होने से एक बार फिर भारतवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

वहीं RRR की पूरी टीम ने गाने को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर ट्वीट किया कि, गर्व और सौभाग्य की बात है कि #NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए नामांकित किया गया है। #Oscars #RRRMovie

अपने शानदार म्यूजिक की बदौलत ही फिल्म ने देश का मान बढ़ाया था. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू भी नॉमिनेशन लिस्ट में था. दुनिया के तमाम बेहतरीन गानों से इसका मुकाबला था. लेकिन असल बाजी तो राजामौली की फिल्म RRR के नाम रही. नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. ऑस्कर के बाद दूसरे सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में ग्लोबल अवॉर्ड्स गिना जाता है. नाटू-नाटू गाने की शोहरत दुनियाभर में दिख चुकी है.

ये भी पढ़ें : RRR: विदेशी धरती पर देसी गाने की धूम, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘नाटो नाटो’ का बजा डंका

Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you