प्रत्येक कालेज स्टूडेंट की किसी ना किसी विशेष क्षेत्र में रुचि तो जरूर होती है कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अफसर. लेकिन अगर आप कैमरा फ्रैंडली हैं और आपको लिखने पढ़ने और बोलने का शौक है तो आपके लिए पत्रकारिता(Journalism) एक बेहतर विकल्प हो सकता है तो आज हम आपको एक लेख में बताएंगे कि वह कौन सा कोर्स है जिसे करने के बाद आप पत्रकार का दर्जा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि मास कम्युनिकेशन क्या है और छात्र को किस प्रकार कर सकते हैं.
योग्यता (Qualification)
बीजेएमसी कोर्स करने के लिए छात्र का किसी भी स्टीम मे 12वीं पास होना अनिवार्य है 12वीं पास करने के पश्चात छात्र इस कोर्स मे निजी शिक्षण संस्थानो मे सीधे एडमिशन ले सकते है या फिर सरकारी विश्वविद्यालय मे प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें छात्र को Entrance Exam से होकर गुजरना पङता है जिसको पास करके विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते है.
कोर्स की अवधि (Course duration)
इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है कोर्स पूर्ण कर लेने के पश्चात छात्रो को कम से कम 3 माह की इंटर्नशिप करनी होती है और उसके बाद छात्र अपनी रूचि के अनुसार इलैक्ट्रानिक मीडिया अथवा प्रिट मीडिया को करियर के लिए सेलेक्ट करते है.
जाॅब (Job)
इस फील्ड में छात्र के पास निजी व सरकारी दोनो क्षेत्रो में नौकरी के विकल्प होते है प्राइवेट चैनल्स हो या दूरदर्शन मुख्यधारा की मीडिया मे रिपोर्टर से लेकर एंकर तक कंटेट राइटर से लेकर कैमरामैन व ग्राफिक्स एडिटर तक बहुत से पद होते है स्किल्स, इंटरेस्ट व अनुभव के आधार पर पद विभाजन होता है.
वेतन (Salary)
बात अगर वेतन की करी जाए तो चूंकि यह फील्ड नेम और फेम से भरा हुआ है उसी प्रकार यहाँ का पैकेज भी ठीक – ठाक ही होता है हालांकि सैलरी उस कैंडिडेट के पद के अनुसार निर्धारित की जाती है शुरूआती तनख्वाह 15,000 से 20,000 के बीच हो सकती है जो कि अधिकतम लाखों तक जा सकती है काफी वरिष्ठ पत्रकारो का सालाना पैकेज करोड़ों में है.