Amazon Delivery By Drone : वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी का समय ऐसे ही नहीं कहा जाता. आज के समय में हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. अब ई-कॉमर्स अमेजॉन (Amazon) को ही देख लीजिए. अमेजॉन ने अब ग्राहकों की सुविधा के लिए ड्रोन के द्वारा डिलेवरी को शुरू कर दी है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
अमेरिका में शुरू हुई सुविधा
ड्रोन के द्वारा डिलेवरी की सुविधा अमेरिकी के कैलिफोर्निया और टेक्सस में शुरू की गई है.
अमेजॉन एयर के प्रवक्ता नताली बांके ने एक बयान में कहा, हमारा उद्देश्य सुरक्षित रूप से ड्रोन सेवा शुरू करना है. हम इन समुदायों में शुरूआत कर रहे हैं और समय के साथ धीरे-धीरे अधिक ग्राहकों तक डिलीवरी बढ़ाएंगे. 2020 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कंपनी को ड्रोन से पैकेज भेजने के लिए ‘पार्ट 135’ की मंजूरी दी थी.
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार ऑर्डर देने के बाद ग्राहकों को ट्रैकिंग जानकारी और डिलीवरी का अनुमानित समय की जानकारी प्राप्त होगी. उम्मीद की जा रही है ये सुविधा जल्द भारत में भी शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : Vivo Smartphone: नई साल के मौके पर Vivo के इस जबरदस्त फोन पर Flipkart दे रहा है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल