Site icon Bloggistan

Amazon ने ड्रोन से शुरू की डिलीवरी,इतनी देर में घर पहुंच जाएगा ऑर्डर,जानें

Amazon

Amazon great freedom sale

Amazon Delivery By Drone : वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी का समय ऐसे ही नहीं कहा जाता. आज के समय में हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है. अब ई-कॉमर्स अमेजॉन (Amazon) को ही देख लीजिए. अमेजॉन ने अब ग्राहकों की सुविधा के लिए ड्रोन के द्वारा डिलेवरी को शुरू कर दी है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.

Drone

अमेरिका में शुरू हुई सुविधा

ड्रोन के द्वारा डिलेवरी की सुविधा अमेरिकी के कैलिफोर्निया और टेक्सस में शुरू की गई है.
अमेजॉन एयर के प्रवक्ता नताली बांके ने एक बयान में कहा, हमारा उद्देश्य सुरक्षित रूप से ड्रोन सेवा शुरू करना है. हम इन समुदायों में शुरूआत कर रहे हैं और समय के साथ धीरे-धीरे अधिक ग्राहकों तक डिलीवरी बढ़ाएंगे. 2020 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कंपनी को ड्रोन से पैकेज भेजने के लिए ‘पार्ट 135’ की मंजूरी दी थी.

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार ऑर्डर देने के बाद ग्राहकों को ट्रैकिंग जानकारी और डिलीवरी का अनुमानित समय की जानकारी प्राप्त होगी. उम्मीद की जा रही है ये सुविधा जल्द भारत में भी शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Vivo Smartphone: नई साल के मौके पर Vivo के इस जबरदस्त फोन पर Flipkart दे रहा है बंपर छूट,तुरंत देखें डिटेल

Exit mobile version