Safest Car in India: जब भी हम गाड़ी खरीदते हैं तो सबसे ज्यादा माइलेज और एडवांस्ड फीचर्स की ओर भागते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा हैं कि जिस कार पर आप लाखों खर्च कर खरीदते हैं. वह कार आपके लिए कितना safe हैं. आप जब भी कोई नई कार खरीदने का प्लान करें तो पहले ये जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आखिर जो कार आप खरीदना चाह रहे हैं उसे Global NCAP Crash Test में कितनी रेटिंग मिली है. क्योंकि माइलेज और एडवांस फीचर्स से ज्यादा जरूरी है सेफ्टी . हम इस लेख में आपको इंडिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Tata Punch:
Tata Motors की ये छोटी SUV Car है, इस कार ने भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में अपना कमाल दिखाते हुए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार तो वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में केवल 4 स्टार रेटिंग ही मिली है. इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Volkswagen Taigun:
जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen की कॉम्पैक्ट SUV Car Taigun को इस साल के शुरुआत में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि इस एसयूवी ने एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है. इस कार की कीमत 11,55,900 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
Mahindra Thar:
इस एडवेंचर कार ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही प्रोटेक्शन मामलों में चार स्टार रेटिंग ही प्राप्त की है. इस लिस्ट में यही एक मात्र ऐसी कार है जिसे एडल्ट प्रोटेक्शन में भी 4 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार की कीमत 13,59,101 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
Mahindra Scorpio N:
यह कार महिंद्रा कंपनी की स्कोर्पियो एसयूवी कार का नया जेनरेशन वर्जन है. स्कोर्पियो एन. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में तो 5 स्टार रेटिंग हासिल की है लेकिन चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार के हाथ केवल 3 स्टार रेटिंग ही लगी है. इस कार की कीमत 11,98,999 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें:Hyundai Motor: नए साल में महंगी हो जाएंगी हुंडई की ये कारें, अभी खरीदें और बचाएं लाखों रूपए