KTM 125 Duke: टू व्हीलर बाजार में इन दिनों हाई स्पीड बाइक का चलन है। हाल ही में ग्लोबल मार्केट में KTM 125 Duke का नया अपडेट वर्जन पेश किया गया है। बाइक को पुरानी केटीएम के मुकाबले अधिक अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। अनुमान है कि यह बाइक साल 2024 में इंडिया में भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। फिलहाल बाजार में जो 125 Duke मौजूद है उसमें 124.7 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है।
6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
जानकारी के अनुसार नई बाइक की पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह अपडेट बाइक लुक्स और कम्फर्ट में पुरानी Duke बाइक से एक कदम आगे है। बाजार में मौजूद KTM 125 Duke में 40 kmpl की माइलेज मिलती है। यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक है, जिसमें 159 kg का वजन है।
बाइक की सीट हाइट 822 mm
KTM 125 Duke में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक की सीट हाइट 822 mm की है। यह स्ट्रीट बाइक है, जिसमें फिलहाल केवल एक वेरिएंट और दो 2 कलर ऑप्शन आते हैं। यह बाइक 14.3 bhp की हाई पावर और 12 Nm का टॉर्क देती है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलता है। यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: रतन टाटा ने गरीबों को दिया शानदार उपहार, ₹1.50 लाख में मिल रही 315KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार
Yamaha MT-15 और Suzuki Gixxer 155 से मुकाबला
इसमें अलॉय व्हील के साथ हेलोजन हेडलाइट एलईडी DRLs, LED टेललाइट और टर्न इंडीकेटर दिए गए हैं। बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन है जो हाई स्पीड देता है। KTM 125 Duke शुरुआती कीमत 178041 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस बाइक का Yamaha MT-15 और Suzuki Gixxer 155 से मुकाबला होता है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें