Twitter Blue: हाल ही में कुछ समय पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा था. जिसके बाद मस्क ने Twitter में कई बड़े बदलाव किए हैं.एक प्रमुख बदलाव जो मस्क ने किया है वो है कि अब कोई भी यूजर ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक पा सकता है.आप भी अगर ट्विटर पर ब्लूटिक लेना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते कि आप कैसे आसानी से ब्लूटिक ले सकते हैं.
ट्वीटर के मुताबिक अगर कोई यूजर ट्विटर पर ब्लू चेकमार्क लेता है तो उसे अपने मोबाइल में चलाता है तो उसके लिए उन्हें 900 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे.जबकि वेब यूजर्स को ट्विटर ब्लू एक पेड सर्विस के लिए प्रत्येक महीने 650 रुपये देने होंगे.जबकि पूरी साल के लिए ट्विटर ब्लू सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 6800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप कितने रुपए खर्च कर सकते हैं तो चलिए आप बताते हैं कि कैसे आप ब्लू टिक ले सकते हैं.
ऐसे मिलेगा ब्लू टिक
टि्वटर पर ब्लू चेक मार्क लेने के लिए आपको सबसे पहले टि्वटर को खोलकर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा
- इसके बाद टि्वटर ब्लू को सिलेक्ट करना होगा
- फिर उसके बाद सब्सक्राइब बटन को सिलेक्ट करें
- उसके बाद आप का फोन नंबर वेरीफाई किया जाएगा
- फिर उसके बाद दिखने वाले दिशानिर्देशों का पालन करना होगा
- अंत में ट्विटर के सब्सक्रिप्शन पेमेंट को करने के बाद आपको टि्वटर ब्लू चेक मार्क मिल जाएगा.
- और इस तरह आप आसानी से अपने टि्वटर हैंडल को ब्लू टिक वेरीफाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Twitter Update: दुनिया भर में ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना