लाइफस्टाइलSkin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे...

Skin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे हैं बूढ़े, इन आदतों को करिए गुड बॉय, नहीं तो पड़ेगा पछताना

कई बार जब आप आइनें में खुद को देखते हैं. तो आपको अहसास होता होगा कि शायद आप वक्त से पहले बूढ़े हो रहे हैं.

-

होमलाइफस्टाइलSkin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे हैं बूढ़े, इन आदतों को करिए गुड बॉय, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Skin Care Mistakes: वक्त से पहले अगर दिख रहे हैं बूढ़े, इन आदतों को करिए गुड बॉय, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Published Date :

Follow Us On :

Skin Care Mistakes: कई बार जब आप आइनें में खुद को देखते हैं. तो आपको अहसास होता होगा कि शायद आप वक्त से पहले बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खराब लाइफस्टाइल इसकी बड़ी वजह है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि खूबसूरत दिखें और चेहरे पर उम्र का पता ना चले. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी गंदी आदतों में बदलाव लाना(Habits Make You Look Old) होगा. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी आदते हैं जो वक्त से पहले आपको बूढ़ा बना रही है.

Skin Care Mistakes
Skin Care Mistakes

Skin Care Mistakes: कम पानी पीना

हमारे शरीर के पानी कितना जरूरी है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन इस पर अमल नहीं करते है. कई बार तो पूरा पूरा दिन बीत जाता है और हम केवल कुछ गिलास पानी ही पीते. पर आपको पता है कि कम पानी पीने से आपका शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता है. इससे आपकी स्किन पर दाने, दाग-धब्बे (Dark Spots) और रूखेपन की समस्या शुरू हो जाती है.

Skin Care Mistakes: नींद कम लेना

कई बार हमारी लाइफस्टाइल की वजह से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती. लेकिन अगर आपकी ये गंदी आदत है तो आप इसे तुरंत बदल दें.क्योंकि नींद कम लेना हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. अगर आप कम नींद लेते हैं तो आपको बीमारियां जल्दी घेरती हैं. नींद आपके शरीर के लिए एक एनर्जी बूस्टर का काम करती है.

हेल्दी डाइट नहीं लेना

आपके चेरहे पर खानपान का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है. इसलिए अगर आपका खानपान अच्छा नहीं है तो इसका सीधा असर आपकी स्किन पर पड़ेगा.इसलिए जरूरी है कि आप जंक फूड को गुड बॉय कह दें.

धूप में ज्यादा देर तक बैठना

सर्दियों के मौसम में हम अक्सर धूप में बैठते हैं. लेकिन थोड़ी धूप को हमारे शरीर के लिए अच्छी होती है.लेकिन अगर घंटों के हिसाब से धूप में बैठते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता. इसलिए अगर आप धूप में ज्यादा देर तक बैठना चाहते हैं तो सनस्क्रीन का उपयोग जरूर करें.इससे आपकी स्किन को नुकसान कम पहुंचता है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें:Touching feet: क्या है बड़े बुजुर्गों के पैर छूने के पीछे का साइंस, जानें



Parul Tiwari Shukla
Parul Tiwari Shuklahttps://bloggistan.com
पारुल तिवारी शुक्ला Bloggistan में कंटेंट राइटर हैं. पारुल को ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में काम करने का 12 साल का अनुभव है.वो अलग अलग चैनलों में रनडाउन प्रोड्यूसर के साथ कई शो की जिम्मेदारी लंबे समय तक संभाल चुकी हैं.इनकी पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स, हेल्थ, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट विषयों पर अच्छी पकड़ है. वो लाइफस्टाइल और सियासी जगत से जुड़ी कई बेहतरीन स्टोरी कर चुकी हैं. मूल रूप से यूपी के उन्नाव की रहने वाली पारुल ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you