टेकमहज ₹218 की नो कॉस्ट EMI पर खरीदें JBL...

महज ₹218 की नो कॉस्ट EMI पर खरीदें JBL जैसे ब्रैंड्स के Headphone,ऑफर केवल सीमित समय के लिए

-

होमटेकमहज ₹218 की नो कॉस्ट EMI पर खरीदें JBL जैसे ब्रैंड्स के Headphone,ऑफर केवल सीमित समय के लिए

महज ₹218 की नो कॉस्ट EMI पर खरीदें JBL जैसे ब्रैंड्स के Headphone,ऑफर केवल सीमित समय के लिए

Published Date :

Follow Us On :

JBL Headphones Discount: JBL के इन टॉप सेलिंग Headphones को मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. यहीं वजह है कि, हर समय मार्केट में इसकी डिमांड काफी अधिक रहती है. अब अगर आप भी अपने लिए हेडफोंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस ब्रांड के हेडफोन पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है जो जल्द ही खत्म होने वाला है. यह ऑफर अमेजॉन पर चल रहा है और यहां पर आपको EMI ऑप्शन भी मिल रहा है. जिसका लुक आप अपने स्मार्टफोन से ही उठा सकते हैं कैसे और कितना छूट मिल रहा है.

Headphone

JBL Tune 760NC Wireless Headphones

JBL का यह Tune 760NC, Wireless Over Ear Active Noise Cancellation Headphones मार्केट में ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. जिससे लोग ऑफिस के काम या फिर मीटिंग के अलावा ऑनलाइन गेमिंग खेलने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. इसे आप आसानी से भीड़भाड़ वाली जगह पर भी यूज कर सकते हैं. इसमें बेस्ट साउंड क्वालिटी और नॉइस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत मार्केट में 7,999 रुपए है. लेकिन अमेजॉन पर चल रहे ऑफर में आप इसे 4,499 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर बजट नहीं बैठ रहा है तो आप इसे 218 रुपए के मंथली किस्त में भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 50% तक की छूट पर खरीदें Havells जैसे ब्रैंड्स के Mixer Grinder, यहां चल रहा खास ऑफर

JBL Tour One M2 Headphones

अगला और दूसरा JBL का Tour One M2 Adaptive Noise Cancelling Over-Ear Headphones है. कंपनी ने मार्केट में 34,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है. लेकिन अमेजॉन पर चल रहा है ऑफर में 40% डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपए में मिल रहा है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 970 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं. यह ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ-साथ नॉइस कैंसिलेशन और 50 घंटे के प्ले टाइम के साथ आता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you