Cyber Fraud: साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी करने के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं इन तरीकों में से एक तरीका है वेबसाइट के द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करना. अब सरकार ने ऐसी साइबर ठगी करने वाली वेबसाइटों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लॉक कर दिया है. आइए आपको इस पूरी खबर के बारे में बताते हैं.
100 वेबसाइटों पर हुआ एक्शन
गृह मंत्रालय ने फ्रॉड करने वाली वेबसाइटों 100 वेबसाइटों की पहचान की थी और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इनको ब्लॉक करने की सिफारिश की थी इसके बाद अब इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अंतर्गत 100 वेबसाइट को पूरी तरह बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 5000 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट में मिल रहा 50MP कैमरा वाला ये 5G फोन, देखें ऑफर
विदेश द्वारा की जा रही थी संचालित
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इन वेबसाइट को विदेशी कंपनियों द्वारा संचालित किया जा रहा था और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. धोखाधड़ी करने यह वेबसाइट धोखाधड़ी करने के लिए लोगों से पहले कुछ पैसा लेती थी और उसके बाद पैसा लेकर लोगों से संपर्क खत्म कर देती थी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल