टेकमात्र ₹5799 में मिल रहा 15 हजार रुपए वाला...

मात्र ₹5799 में मिल रहा 15 हजार रुपए वाला फ्रेमलेस डिजाइनर TV, देखें ऑफर

-

होमटेकमात्र ₹5799 में मिल रहा 15 हजार रुपए वाला फ्रेमलेस डिजाइनर TV, देखें ऑफर

मात्र ₹5799 में मिल रहा 15 हजार रुपए वाला फ्रेमलेस डिजाइनर TV, देखें ऑफर

Published Date :

Follow Us On :

BeethoSOL TV Discount: अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो आप केवल और केवल 6,000 रुपए की कीमत में फ्रेमलेस डिजाइन वाली एक बड़ी टीवी को खरीद सकते हैं और यह मौका आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

Smart TV

इस खास ऑफर में आप 15,000 रुपए की कीमत के साथ आने वाली टीवी को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल, हम जिस टीवी की बात कर रहे हैं वो BeethoSOL TV है. आइए इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में जानते हैं.

BeethoSOL TV में क्या खास ?

  • BeethoSOL TV को कंपनी ने 24 इंच बेजल लेस डिस्प्ले से लैस किया है. जो इमसिर्व विजुअल्स के साथ रैपिड कॉस्ट फंक्शन भी दिया गया है.
  • इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे डिवाइस को स्क्रीन प्ले को लेकर भी फीचर दिया गया है.
  • बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए इसमें 26 वॉट क्षमता वाले बॉक्स स्पीकर को जोड़ा गया है.
  • इन सब के अलावा HDMI और USB कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: UPI से लिंक है क्रेडिट कार्ड तो भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम,पढ़ें तुरंत

BeethoSOL TV डिस्काउंट

  • BeethoSOL TV को कंपनी ने 15,000 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.
  • फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे केवल 5,799 रुपए देकर घर ला सकते हैं.
  • अगर आप Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आप 5% की छूट पा सकते हैं.

नोट:- इस खबर के बारे दी गई कीमत और ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. इसीलिए Bloggistan इस कीमत को लेकर कोई दावा नहीं करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you