Diwali 2023: भारतीय टीम इस समय बेंगलुरु में मौजूद है. आज टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेल रही है. वहीं आज का दिन पूरे भारत के लिए बेहद खास है. दरअसल आज भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. और आज ही टीम इंडिया विश्वकप के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. ऐसे में कल बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए दिवाली का खास प्रोग्राम आयोजित किया था.
अनुष्का संग दिखें विराट
We are #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023and we wish you and your loved ones a very Happy Diwali
pic.twitter.com/5oreVRDLAX
इस खास प्रोग्राम में सभी खिलाड़ी इंडियन लुक में दिखे. विराट कोहली अनुष्का संग तो कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका संग दिवाली मनाते दिखाई दिए. कोहली ने हरे रंग का कुर्ता पहना तो वहीं अनुष्का भी फूल इंडियन ड्रेस में दिखाई दी. वहीं भारत के तीन खास गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह भी कुर्ते में दिखाई दिए. सिराज ने ब्लैक रंग का आउटफिट पहना तो वहीं शमी ने डिजाइनर कुर्ता.
ये भी पढे़ : World Cup 2023: सेमीफाइनल और फाइनल के दिन बारिश हुई तो क्या होगा? ICC ने दे दिया जवाब
ब्लैक कुर्ते में दिखे ईशान
वहीं बीसीसीआई ने इस खास पल का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. वहीं वीडियो में ईशान किशन ब्लैक रंग के कुर्ते में नजर आए. साथ ही गिल और शार्दुल ठाकुर एक तरह के आउटफिट में दिखाई दिए. साथ ही कुलदीप यादव, राहुल द्रविड़ और केएल राहुल भी शानदार लुक में दिखाई दिए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें