ICC World Cup: भारत में आज से क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. आज विश्वकप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 विश्वकप की फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला 2 बजे शुरू हो जायेगा. यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. दरअसल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड दोनो ही विश्वकप की मजबूत टीमों में से एक हैं.
जानें मौसम का हाल
अगर मौसम की बात करे तो हल्की बदल छाए रहने की उम्मीद है. अहमदाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालाकि की इस बारिश से मुकाबले पर कुछ असर न पड़ने की उम्मीद है. वहीं तापमान की अगर बात करे तो वह 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन
पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो यह बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो के अनुकूल है. इस पिच पर शुरुआती समय में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलती है तो वहीं कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. स्पिनर्स भी इस पिच पर विकेट निकलने में सफल साबित होते हैं.
किस टीम का पलड़ा है भारी
A rematch of the 2019 Final kicks things off at #CWC23 🏆
— ICC (@ICC) October 5, 2023
Who’s your pick to win the opener? 👀 pic.twitter.com/lRJau3MbUJ
आज का ये मुकाबला दो मजबूत टीमों के बीच खेला जा था है. एक ओर जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड है तो वहीं दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड. एक और इंग्लैंड के साथ जो रूट, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं दूसरी ओर डेवोन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट और डेरिल मिशेल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. इंग्लैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम का नेतृत्व नही कर पाएंगे उनकी जगह टॉम लैथम के हाथों में टीम की कमान सौंपी जाएगी.
इंग्लैंड की टीम
डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, रीस टॉपले, मार्क वुड, आदिल राशिद.
न्यूज़ीलैंड की टीम
विल यंग, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें