टेकआधे दिन में ही खत्म हो रहा Mobile Data,तो...

आधे दिन में ही खत्म हो रहा Mobile Data,तो ना लें टेंशन आज ही इन सेटिंग को करें बंद

-

होमटेकआधे दिन में ही खत्म हो रहा Mobile Data,तो ना लें टेंशन आज ही इन सेटिंग को करें बंद

आधे दिन में ही खत्म हो रहा Mobile Data,तो ना लें टेंशन आज ही इन सेटिंग को करें बंद

Published Date :

Follow Us On :

आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. घर से ऑफिस ऑफिस से घर या फिर मार्केट जाते समय लोग अपने हाथों में मोबाइल फोन लेकर उसे चलते हुए खुद चलते हुए मार्केट हो जाते हैं. लेकिन उसे मोबाइल फोन को चलाने के लिए इंटरनेट (Mobile Data) की जरूरत पड़ती है. अगर मोबाइल फोन में इंटरनेट नहीं है तो ऐसा लगता है कि मोबाइल बेजान हो चुकी है.

क्योंकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, युटुब के अलावा अन्य पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करते हैं. तो उनके लिए इंटरनेट भी है जरूरी हो जाता है. सरल भाषा में कहे तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के करना संभव नहीं है. कई बार तो रिचार्ज के साथ मिलने वाला प्रतिदिन का डाटा पैक (Mobile Data) भी खत्म हो जाता है, अगर घर में वाई-फाई ना हो तो एक्स्ट्रा रिचार्ज प्लान एक्टिव करना पड़ जाता है.

ये भी पढ़े: अब टेलीग्राम जैसी इस सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे WhatsApp यूजर्स,पढ़ें पूरी डिटेल

आपके मोबाइल फोन से भी डाटा खत्म हो जा रहा है और आप उसे सेव करने का तरीका टूट रहे हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन डाटा को सेव कर पाएंगे और उसे पूरे दिन आसानी से उसे कर सकेंगे. आईए जानते हैं विस्तार से..

ऑटोमेटिक ऐप्स अपडेट को बंद करें

• ऑटोमेटिक ऐप्स को बंद करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में मौजूद Google pay store पर जाना होगा.

• यहां आपको ऑटो अपडेट के ऑप्शन पर जाना होगा.

• अब आपको डाउनलोड एप्स को ऑटो अपडेट पर बंद कर देना है.

• मोबाइल डेटा कम खपत के लिए आप एप्स के लाइट वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

• कोशिश करें कि जब मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना हो तो किसी वाईफाई का इस्तेमाल करें.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Porsche Cayenne: 36 सेकेंड में पकड़ेगी 0 से 100Kmph की रफ्तार ये कार, जानें कितनी होगी कीमत

नई पॉर्श कायेन (Porsche Cayenne) टर्बो ई-हाइब्रिड एसयूवी कंपनी...

GATE CoAP 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,तुरंत जानें शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

GATE CoAP 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you