आखिरकार श्याओमी (Xiaomi) ने अपनी नई रेडमी नोट 3 सीरीज (Redmi Note 13 Series) को मार्केट में लॉन्च करने को लेकर ऐलान कर ही दिया. वहीं इसी महीने सितंबर 2023 में कंपनी ने सबसे पहले चीन के मार्केट में लॉन्च करने का फैसला ले लिया है. हालांकि, लोन से पहले कंपनी ने एक पोस्टर जारी करते हुए इसकी हम फीचर्स को लेकर खुलासा भी कर दिया है जिसमें पता चल रहा है की अपकमिंग रेडमी नोट 13 सीरीज के लिए सैमसंग और रेडमी के साथ तैयार किया है. नई रेडमी सीरीज के Redmi note 13 pro और Redmi note 13+5G हैंडसेट दोनों एक साथ लॉन्च होंगे. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Redmi note 13+5G हैंडसेट के फीचर्स
कंपनी इसे तीन मॉडल में लॉन्च कर सकती है. जिसमें Redmi note 13, Redmi note 13+, Redmi note 13 pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है. वही हाल ही में जारी किए गए पोस्ट में प्रो प्लस वेरिएंट के मुख्य फीचर्स का भी जिक्र किया गया है. जिसको लेकर कैलाश लगाया जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल Samsung isocell hp3 discovery edition कैमरा सेंसर के साथ कस्टम वजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
कंपनी का पहला फास्ट 200 MPअल्ट्रा क्लियर कैमरा से होगा लैस
हालांकि, कंपनी ने इस बात को पोस्ट में पोस्ट किया है कि, नोट 13 प्रो प्लस कंपनी का पहला हैंडसेट है जिसे 4 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 Ultra के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा भी इसमें Arm mail G610 GPU के साथ AI प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन को लेकर खबर है कि, इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फास्ट 200 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा मिलने वाला है. वही रिपोर्ट्स की माने तो नोट 13 प्रो में भी 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है.