Apple: हाल ही आई खबरों के मुताबिक दिग्गज टेक कंपनी एप्पल एक काम कीमत वाले मैकबुक पर काम कर रही है. कहा जा रहा है कि मैकबुक की यह कम कीमत वाली लाइनअप Google के क्रोमबुक OS के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी जो विशेष रूप से स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. माना जा रहा है कि एप्पल इसे फरवरी 2024 तक लॉन्च कर सकता है.

काम कीमत में मिलेंगे मैकबुक
डिजीटाइम्स के रिपोर्ट की माने तो ये कम कीमत वाले मैकबुक मौजूदा मैकबुक की तुलना में काफी अलग होंगे. हालांकि, ये मैकबुक अभी भी मेटल केसिंग के साथ ही बाजार में उतरेंगे, लेकिन इनका हार्डवेयर मौजूदा मैकबुक की तुलना में किफायती होगा. इनकी कीमत मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो की तुलना में काफी कम रहने की उम्मीद है. इसलिए इसमें मैकबुक प्रो या एयर की तुलना में थोड़े कम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगा. संभव है कि एप्पल अपने इस मैकबुक के जरिए स्टूडेंट्स के बीच अपनी जगह बनाना चाहता हो.
Google Chromebook से होगी टक्कर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2021 में गूगल क्रोमबुक की 33.5 मिलियन यूनिट शिपमेंट हुई. ऐसे में गूगल के क्रोमबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि गूगल अपने पिक्सलबुक के साथ क्रोमबुक पेश केटा है, लेकिन इसके साथ ही वह एचपी, lenovo, डेल जैसे कई कंपनियों के साथ भी साझेदारी करता है. क्रोमबुक किफायती लैपटॉप है, जो प्ले स्टोर और गूगल ऐप्स तक पहुंच रखता है. यह क्रोम ओएस प्लेटफॉर्म पर रन करता है. भारतीय बाजार क्रोमबुक आपको 20000 से भी कम कीमत में मिल सकते हैं. ऐसे में एप्पल के सामने भी कीमत को लेकर बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, अभी ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि एप्पल इस लैपटॉप पर काम कर रहा है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल


                                    



