Elon Musk: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स के सीईओ एलन मस्क हर वक्त किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं.पिछले दिनों फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ संभावित केज फाइट को लेकर चर्चा में रहने वाले मस्क इस बार एक नये मामले की वजह से चर्चा में हैं. आपको बता दें की एलन मस्क इस बार अपनी बेटी की वजह से चर्चा में हैं.
मस्क ने किया बेटी से जुड़ा बड़ा खुलासा
पूरी खबर यह है कि इस महीने यानी कि सितंबर महीने की 12 तारीख को एलन मस्क की बायोग्राफी लांच होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क की बायोग्राफी की से जुड़े हुए कुछ हिस्से अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में छप चुके हैं. जिसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा रखने वाले एलन मस्क ने अपनी बेटी को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मस्क के बेटे ने कराया लिंग परिवर्तन
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के सीईओ एलन मस्क की बेटी ने पहले लड़के के रूप में जन्म लिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करा खुद को लड़के से लड़की के रूप में बदल लिया है. मस्क के बेटी विवियन जेना विल्सन का पूर्व नाम जेवियर एलेक्जेंडर था. आपको जानकर हैरानी होगी कि मस्क की बेटी ने अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और अपने नाम के साथ उनका सरनेम भी हटा लिया है.
ये भी पढ़ें :Moto G84 5G हुआ लॉन्च,बेहतरीन डिजाइन के साथ कम दाम में दिए गए हैं एकदम जबरदस्त फीचर्स
जेंडर चेंज करवाने के बाद बदला नाम
इलोन मस्क के बेटे जेवियर एलेक्जेंडर ने अपना जेंडर चेंज करवाने के बाद अमेरिकन कोर्ट में 18 अप्रैल 2023 को अपना नाम बदलने की अर्जी दी. जेवियर ने कोर्ट से गुजारिश की थी कि कोर्ट उसका नाम जेवियर एलेक्जेंडर से बदलकर विवियन जेना विल्सन कर दे और इसी नये नाम से नया बर्थ सर्टिफिकेट जारी करे.
बेटे ने अपना, तो मस्क ने बदला ट्विटर का नाम
पिछले कई दिनों से मस्क की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी एक्स में भी हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इसी साल अप्रैल में मस्क ने बेटे जेवियर ने अपना नाम परिवर्तित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. वहीं, मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था. ट्विटर का मालिकाना हक हासिल करने के बाद इलोन मस्क नाम बदलने के साथ हर दिन इस प्लेटफार्म पर रोज कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं. आने वाले दिनों में एक्स यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर्स की सुविधा मिल सकती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल