THreads: पिछले महीने ही Meta द्वारा थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया गया था.ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए इस एप को लांच किया गया है.अब थ्रेड ने एक और नई अपडेट देते हुए अपने वेब वर्जन को जारी कर दिया है. आइए इस बारे में विस्तार से आपको बताते हैं.
आने वाले दिनों में जोड़े जाएंगे नए फीचर्स
आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मौसेरी ने इस वर्जन के आने की पुष्टि की है और कहा है कि थ्रेडस अब सभी के लिए उपलब्ध है. हमें बताएं कि यह आपको कैसा लगा. जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में वेब द्वारा यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए और ज्यादा फंक्शन और फीचर्स जोड़े जाएंगे.
ये भी पढे़:बिजली बिल से आ गए हैं तंग, तो घर में लगवाएं फ्री में Solar Panel, जानें कहां चल रहा ऑफर
गिर रहा है ट्रैफिक
आपको बता दें थ्रेड्स को बीती 5 जुलाई को पूरे विश्व में लॉन्च किया गया था. शुरुआत में माना जा रहा था कि यह ऐप ट्विटर को कड़ा मुकाबला पेश करेगा.क्योंकि इसने मात्र 5 दिनों के अंदर 100 मिलियन ट्रैफिक को अपने साथ जोड़ लिया था.लेकिन अब कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि थ्रेड्स में एक्टिव यूजर्स की संख्या 10 मिलियन ही रह गई है और इसका ट्रैफिक गिरता जा रहा है.
Follows tab फीचर भी हुआ शुरू
बता दें हाल ही में थ्रेड्स की नई अपडेट के मुताबिक IOS यूजर्स के लिए एप में एक नया टैब जोड़ा गया है जी हां थ्रेड्स ने यूजर्स के लिए Follows tab पेश किया है.अब जो यूजर्स थ्रेड्स पर अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को बड़ी करना चाहते हैं उनके लिए ये फीचर लाया गया है.Follows tab फीचर की सहायता से IOS यूजर अपने फॉलोअर्स की हर अपडेट पर नजर रख सकेंगे. जैसे ही एप में नए फॉलोअर्स जुड़ेंगे यूजर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल