टेकBest Waterproof Smartwatches: पानी में डुबाने पर भी नहीं...

Best Waterproof Smartwatches: पानी में डुबाने पर भी नहीं खराब होती ये सस्ती स्मार्टवॉच,देखें फीचर्स

-

होमटेकBest Waterproof Smartwatches: पानी में डुबाने पर भी नहीं खराब होती ये सस्ती स्मार्टवॉच,देखें फीचर्स

Best Waterproof Smartwatches: पानी में डुबाने पर भी नहीं खराब होती ये सस्ती स्मार्टवॉच,देखें फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

Best Waterproof Smartwatches: अगर आप स्मार्ट वॉच पहनने के शौकीन हैं और आपको एक ऐसी स्मार्ट वो चाहिए जिसमें जो पानी में भी सुरक्षित रहे तो आज हम आपको 2 स्मार्टवॉच Fire Boltt Rock और NoiseFit Force के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस हैं.आइए आपको इन स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

Fire Boltt Rock
Fire Boltt Rock

Fire Boltt Rock फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्ट वॉच को मॉडल सर्कुलर डिस्प्ले के साथ बेहद शानदार डिजाइन में पेश किया है. स्मार्टफोन की डिस्प्ले के आस पास मैटेलिक फ्रेम दिया गया है. स्मार्ट वॉच की स्क्रीन की बात करें तो उसमें 13 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए फोन में स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ-साथ कई सारे फीचर दिए गए हैं. स्मार्ट वॉच में 110 से ज्यादा सपोर्ट मोड भी दिए गए हैं.

बैटरी

Fire Boltt Rock स्मार्ट वॉच की बैटरी की बात करें तो इसमें 260mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 15 दिनों के स्टैंड बस स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है.स्मार्ट वॉच में IP 68 वाटर रजिस्टेंट, कैमरा कंट्रोल कंट्रोल जैसी खासियत भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- Best portable speaker for home: घर के फंक्शन में धूआं उठा देंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, आवाज कर देगी डीजे को फेल

कीमत

स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ड और पर इसे 2,779 रूपए में खरीदा जा सकता है.स्मार्टवॉच को कम्पनी ने 1 साल की वारंटी के साथ उतारा है.कंपनी ने स्मार्टवॉच को गोल्ड,ग्रे, ब्लैक कलर में पेश किया गया है.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

NoiseFit Force
NoiseFit Force Smart Watch

NoiseFit Force खासियत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो वॉच में 1.32 इंच IPS हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले पेश की गई है. स्मार्ट वॉच की सबसे बड़ी खास बात ये है कि यूजर इससे एक साथ 5 लोगों को कॉल कर सकता है. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच की बिना हैंग किए हुए यूजर को अच्छा अनुभव लंबे समय तक देगी.

बैटरी

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच को पावर देने के लिए 300 mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक दम देगी.स्मार्ट वॉच मजबूत बॉडी,IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के बाजार में उतारी गई है.

हेल्थ फीचर्स

NoiseFit Force में यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए SPO2 लेवल, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर दिए गए हैं. खास तौर पर महिलाओं के लिए इस स्मार्ट वॉच में 30 मोड दिए गए हैं. यूज़र स्मार्ट वॉच में वॉइस असिस्टेंट के साथ गेम्स मोड और थिएटर मोड का एक्सेस ले सकते हैं.

कीमत

NoiseFit Force स्मार्ट वॉच की कीमत की बात करें तो इसे 53 प्रतिशत छूट के बाद 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.ग्राहक इसे ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

नोट: (कीमतों में बदलाव ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है.)

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you