Noise ने बेहद किफायती कीमत में अपने नए Noise Buds Venus को देश में लॉन्च कर दिया है.ये ईयरबड्स देखने को काफी आकर्षक लगते हैं.कंपनी का दावा है कि यह व्हाट्सएप एक बार फुल चार्ज होने पर 40 घंटे तक चल सकते हैं. कंपनी ने इयरबड्स में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो इतनी कम कीमत में फीचर नहीं मिलते हैं.आइए ईयरबड्स की कीमत और खासियतों के बारे में डिटेल में बताते हैं.
खासियत
ईयरबड्स में बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं. इन ईयरबड्स में 30DB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है.ईयरबड्स हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके साथ ही ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें- Noise Buds Venus ईयरबड्स हुए लॉन्च, ANC तकनीक और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी से हैं लैस, जानें खूबियां
10 मिनट चार्जिंग में चलेंगे 120 मिनट
ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं कंपनी का दावा है कि यह मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 120 मिनट तक ये चलते हैं. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 40 घंटे तक चल सकते हैं.
कीमत
Noise Buds Venus की कीमत की बात करें तो इसकी MRP ₹5499 है लेकिन फिलहाल इसे अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट पर बड़े डिस्काउंट के साथ 1699 रूपए में बेचा जा रहा है. 26 जुलाई से इसकी सेल शुरू हो चुकी है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल