Vi family offer: अगर आप फैमिली के कोई बढ़िया सा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए वोडाफोन-आईडिया का एक बेस्ट प्लान लेकर आए हैं. इस प्लान के तहत कई कमाल की सुविधाएं यूजर्स को प्रदान की जाती हैं. Vi family offer में इसके लिए सिर्फ आपको 601 रुपये चुकाने होंगे. यह दो कनेक्शन के एक्सेस के साथ आता है. इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी यूजर को अलग-अलग लाभ दिए जाते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
वोडाफोन-आइडिया का 601 रुपये का प्लान
इसमें प्राइमरी यूजर के लिए बेनिफिट्स के तौर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 एसएमएस और 70GB डाटा मिलता है। इसमें बिंज ऑल नाइट लाभ मिलता है. इसके अलावा हर दिन रात के 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक असीमित डेटा का लाभ दिया जाता है. ओवरऑल इसमें 200 जीबी डेटा रोलओवर किया जाता है. साथ ही इसमें Vi मूवीज और टीवी, Vi ऐप में हंगामा म्यूजिक, Vi गेम्स, 6 महीने के लिए Amazon Prime, 1 साल के लिए डिज्नी+ Disney+ Hotstar Mobile, 12 महीने के लिए sonyliv mobile और 1 साल के लिए सनएनएक्सटी प्रीमियम भी प्रदान किया जाता है.
सेकेंडरी यूजर के लिए सुविधा
सेकेंडरी यूजर को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 3000 एसएमएस प्रति महीना और 40GB डाटा समेत शेयर करने के लिए 10GB डाटा रोलओवर किया जाता है. साथ ही ग्राहक को 200 जीबी डेटा भी इसमें मिलता है. हालांकि इसमें मूवीज वगैरह की सुविधा नहीं मिलती है. इसमें किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- Chrome OS Flex: गूगल का ये ओएस पुराने लैपटॉप की स्पीड को कर देगा दोगुना, जल्दी से ऐसे कर लें सेटअप
ये कनेक्शन भी हैं बेस्ट
बता दें वीआई के कुछ कनेक्शन ऐसे हैं जो चार पांच लोगों के लिए आते हैं. 1001 रुपये में आपको 4 लोगों को कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है तो 1151 रुपये में 5 लोगों को जोड़ा जा सकता है. इसमें कई कमाल के ऑफर्स दिए जाते हैं. इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल