हाल ही में Samsung ने Samsung Galaxy M34 5G को लॉन्च किया था. लेकिन मार्केट में बिक्री के लिए इसे अभी नहीं उतारा गया है. फिलहाल फोन की प्री बुकिंग चल रही है क्योंकि कंपनी इसे 15 जून से शुरू होने वाली अमेजॉन प्राइम डे सेल Amazon Prime Dey sele में पहली बार बेचने के लिए उपलब्ध कराएगी.कंपनी का यह एक मिड रेंज का शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G का अपडेट वर्जन है.आइए आपको फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है.परफॉरमेंस के लिए फोन में Exynos 1280 SoC प्रोसेसर दिया गया है.
रैम
स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. कंपनी ने फोन में 4 साल तक की एंड्राइड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक की सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है.स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड OneUI से लैस है.
कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.वहीं बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया गया है.
बैटरी
Samsung Galaxy M34 5G की बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh है.जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है. इसके अलावा इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गई है.
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M34 5G की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹17999 रखी गई है वही 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹18999 रखी गई है. स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लू, वाटरफॉल ब्लू और प्रिज्म सिल्वर कलर में पेश किया गया है. 15 जुलाई से अमेजॉन पर शुरू होने वाली प्राइम डे सेल में फोन के 6GB रैम वेरिएंट को ₹16999 जबकि 8GB रैम वेरिएंट को ₹18999 में ग्राहक खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की प्री बुकिंग चल रही है जिस पर कंपनी द्वारा फ्री चार्जर की पेशकश की जा रही है.सेल के दौरान कुछ और फायदे भी ग्राहकों को मिल सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल