inverter bulb: अगर आपके यहां बिजली कम आती है या आप बिजली बिल की बचत करना चाहते हैं तो आपके आज हम ऐसे इनवर्टर बल्ब के बारे में बताने वाले हैं जो कम समय में चार्ज हो जाते हैं और कई घंटों तक शानदार रोशनी देते हैं.ये रिचार्जेबल एलईडी बल्ब कीमत में भी बहुत सस्ते हैं.तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
Halonix Prime 12W B22D InverterLed Bulb
Halonix Prime 12W B22D Inverter Rechargebale Emergency Led Bulb एक 12 वाट का बल्ब है. एक बार चार्ज होने पर 4 घंटे तक रोशनी देता है.इसे ग्राहक अमेजॉन से मात्र ₹399 में खरीद सकते हैं.ये बल्ब कम बिजली में फुल चार्ज हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Nokia ने गरीबों के लिए अपने 2 सस्ते फीचर फोन किए लॉन्च,UPI भी कर सकेंगे यूज,पढ़ें डिटेल
Eveready 9W b22d LED Inverter Bulb
Eveready का रिचार्जेबल इनवर्टर एलइडी बल्ब 9 वाट के साथ आता है यह भी कई घंटे रोशनी देता है.इसे ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से मात्र ₹299 में ले सकते हैं. कम दाम में यह बल्ब एक बढ़िया विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है.
RSCT 9 watt Inverter LED Bulb
9 वॉट का ये LED बल्ब एक बार चार्ज होने पर 3 घंटे तक आपके घर को बढ़िया रोशनी के साथ रोशन कर सकता है. इसे आप ई कॉमर्स वेबसाइट पर छूट के बाद ₹250 में खरीद सकते हैं. बिजली जाने के बाद कम कीमत में आने वाला ये LED बल्ब अंधेरे को भगाने के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है.
Rechargeable 12W inverter Bulb B22 D
अगर आप इस बल्ब को एक बार खरीद लेते हैं तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दावे के मुताबिक एक बार लगाने के बाद कई सालों तक इस बल्ब को चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल एक बार चार्ज होने पर ये बल्ब 3 घंटे तक आपके घर को रोशन कर सकता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर वैसे तो इसकी कीमत ₹749 है लेकिन छूट के बाद ग्राहक से ₹399 में खरीद सकते हैं.
Disclaimer: कीमतों में बदलाव ई-कॉमर्स वेबसाइट के अधीन है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल