Google account: डिजिटली दुनिया का विस्तार हो रहा है. हम किसी न किसी तरह तकनीक से घिरे हुए हैं लेकिन इस विस्तार के साथ ही साइबर अपराध और हैकिंग से जुडे़ में मामले बढ़ रहे हैं लेकिन थोड़ी सी सूझबूझ रखकर इनसे बचाव किया जा सकता है. जैसे आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास देखने को मिल जाता है. इसे एक्सेस करने के लिए हमें गूगल अकाउंट की जरूरत होती है. जिस पर हमारी कुछ संवेदनशील इन्फॉर्मेशन भी सेव रहती है लेकिन कई ये हैक होने की भी खबरें आती हैं. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे चैक कर सकते हैं आपका गूगल अकाउंट कोई और तो चोरी चुपके से यूज नहीं कर रहा है. ऐसा होने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
ऐसे कर गूगल अकाउंट चैक
- अगर आप चैक करना चाहते हैं कि कहीं कोई और तो आपका गूगल अकाउंट बिना परमिशन के यूज नहीं कर रहा है तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे, जिन्हें हम नीचे बता रहे हैं.
- सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग सेक्शन में जाना होगा.
- यहां स्क्रोल डाउन करते हुए Google ऑप्शन पर टैप कर देना है.
- यहां Manage your Google account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप करना होगा.
- इसके बाद Security सेक्शन को खोजना होगा और ऑप्शन पर टैप कर देना है.
- स्क्रोल डाउन करते हुए Your device सेक्शन पर आना होगा.
- दोबारा Manage all devices पर टैप करना होगा.
- यहां आपको ऐसे डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी, जिन पर यूजर के गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा होगा.
ये भी पढ़ें : Smartphone Tips: पुराने फोन से नए फोन में ऐसे ट्रांसफर करें कॉन्टेक्ट डिटेल,मिनटों में हो जाएगा काम,जानें गजब की ट्रिक
ऐसे कर सकते हैं रिमूव
- जिस भी डिवाइस से गूगल अकाउंट रिमूव करना चाहते हैं उस पर टैप कर देना है.
- इसके बाद साइन आउट का ऑप्शन दिखेगा क्लिक कर देना है.
- यहां यह रिमूव किया जा चुका है.
- इसके अलावा दूसरी सिक्योरिटी के लिए अपनी मेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल