Redmi note 12R 5G स्मार्टफोन को हाल ही में एक चाइनीज वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन को शाओमी के रेडमी नोट 12 के नेक्स्ट वर्जन के तौर पर कंपनी लेकर आ चुकी है. इसमें स्पेसिफिकेशंस भी इसी फोन के जैसे दिए गए हैं लेकिन कुछ मामलों इनमें भिन्नताएं देखने को मिलेंगी. बता दें रेडमी 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है तो यह फोन 5जी कनेक्टिविटी से सुसज्जित है. इस लेख में हम आपको इसी फोन के स्पेक्स और कीमत की डिटेल बता रहे हैं.
Redmi note 12R 5G के स्पेसिफिकेशन की डिटेल
रेडमी के इस फोन में 6.7 इंच की एलसीडी पैनल वाली डिस्प्ले दी गई है जो पंच-होल कट आउट के साथ आती है. इसमें फुलएचडी प्लस रेजोल्यूशन और 90 हर्टज का रिफ्रेश रेट मिल जाता है. फोन एंड्रॉइड आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता है. इसमें परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है. जिसे 6+8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट कंपनी ने पेश करती है. जिनमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज जबकि 8 जीबी रैम के साथ 256 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है.
बैटरी-कैमरा की डिटेल
फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 18 वॉट की वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000 MAh की बैटरी दी गई है. ऑप्टिक्स की बात करें तो रियर पैनल पर इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 2-मेगापिक्सल का इसमें आपको डेप्थ सेंसर भी मिल जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉन्च होते JBL स्पीकर वाले सस्ते Infinix Note 30 5G ने मचाया हंगामा,कैमरा भी है धांसू,देखें ऑफर्स
कीमत और कलर वेरिएंट
शाओमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसे फिलहाल चाइनीज मोबाइल बाजार में पेश किया गया है. जहां इसकी कीमत 999 युआन(11,300 रुपये) जो कि बेस वेरिएंट के लिए शुरू होती है. इसके अलावा अन्य वेरिएंट की कीमतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल