चाइनीज टेक कंपनी विवो के द्वारा बीते दिनों Vivo X90 S सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे. जिसमें वीवो X90, वीवो X90 प्रो और वीवो X90 प्रो प्लस थे. कंपनी की ये सीरीज बढ़िया कैमरा के साथ पेश की जाती है. ये उन लोगों के लिए अच्छी डील है जिन्हें किफायती रेंज में शानदार कैमरा वाला फोन तलाश रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इस सीरीज के ही चर्चित फोन Vivo X90 S के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Vivo X90 S के स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जाती है जिसको एमोलेड पैनल के साथ में आती है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज का है. परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट प्रोसेसर दिया जाता है. फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ में आता है. Vivo X90 में पंच होल कटआउट दिया जाता है जिसको सेल्फी कैमरे के पास दिया गया है. फोन की डिस्प्ले बढ़िया एचडीआर10+ तकनीक का समर्थन करती है.
Vivo X90 S कैमरा सेटअप
इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जाता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जो कि IMX866 है. इसमें OIS, EIS का सपोर्ट दिया गया है. ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा कैमरा 12-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें आपको 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जो f / 2.45 के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- आपके लिए किफायती रेंज में बेहतरीन साबित होगा Realme 11 pro स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल
बैटरी
इस फोन को पावर देने के लिए 4810 MAh की बैटरी दी गई है, ये बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी दावा करती है इसे सिर्फ 8 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
कीमत
इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप कंपनी की आधिकारिक साइट से 59,9990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. हालांकि कुछ ऑफर्स के साथ लेने पर इसकी कीमत कुछ कम पड़ जाती है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल