Adipurush फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके डायलॉग्स पर जमकर विवाद हो रहा है जो फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसमें हनुमान जी को लेकर जो डॉयलॉग हैं खासतौर वह लोगों के निशानों पर चढ़ें हुए हैं. ऐसे में फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर खूब ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर जब चैट जीपीटी से आदिपुरुष के लिए डायलॉग लिखावाए गए तो उसकी तरफ से क्या जबाव दिया गया.
फिल्म में मुख्य किरदारों प्रभास, कीर्ति सेनन और सैफ अली खान दिखाई दिए हैं. प्रभास ने फिल्म में राम की भूमिका दी है जबकि सीता माता के किरदार में बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन दिखी हैं. रावण की भूमिका में सैफ अली खान दिखाई दिए हैं. नीचे बता रहे हैं चैट जीपीटी के द्वारा लिखे गए तमाम डायलॉग.
जब तक अहंकार का नाश नहीं होता,तब तक व्यक्ति आत्मा का साक्षात्कार नहीं कर सकता है, अधंकार का नाश करने के लिए प्रकाश की जरूरत होती है. (फिल्म का डायलॉग फिल्म में ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की’) इस छीछलेदार डायलॉग को मनोज मुंतशिर के द्वारा लिखा गया है.
कर्म करो फल की आशा किए बिना,फल की चिंता किए बिना, जीवन की परीक्षा में हार-जीत को न तो बड़ी मानो और न ही छोटी मानो, बल्कि निरंतर सीखते रहो और आगे बढ़ते रहो. दुश्मनी के बदले दोस्ती नहीं करते लेकिन दुश्मनी का अंत करने के लिए अपनी बात को रख सकते हैं.
जो धर्म का पालन नहीं करता, उसे धर्म के नाम पर सम्मान नहीं देना चाहिए. जीवन में अगर बलिदान की जरूरत पड़े तो कोई भी बलिदान छोटा नहीं होता.
बता दें हाल ही में इसके मेकर्स के द्वारा कहा गया कि विवाद को देखते हुए इनमें बदलाव किया जाएगा. जो हमने आपको कुछ डयलॉग बताए हैं. उनको लिखने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया गया है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल