लाइफस्टाइलBeetroot chips: आलू-चावल नहीं बच्चों को खिलाएं पौष्टिक गुणों...

Beetroot chips: आलू-चावल नहीं बच्चों को खिलाएं पौष्टिक गुणों से भरपूर चुकंदर के चिप्स, पढ़ें रेसिपी

-

होमलाइफस्टाइलBeetroot chips: आलू-चावल नहीं बच्चों को खिलाएं पौष्टिक गुणों से भरपूर चुकंदर के चिप्स, पढ़ें रेसिपी

Beetroot chips: आलू-चावल नहीं बच्चों को खिलाएं पौष्टिक गुणों से भरपूर चुकंदर के चिप्स, पढ़ें रेसिपी

Published Date :

Follow Us On :

Beetroot chips: चिप्‍स का नाम सुनते ही इसके स्‍वाद का एहसास होते ही आपके मुंह में पानी आने लगता है. आमतौर पर घरों में आलू ,साबूदाना और चावल के चिप्‍स और पापड़ बनाए जाते हैं. लेकिन अगर आपने कभी चुकंदर के चिप्‍स नहीं खाएं है, तो आज ही जरूर ट्राई करें इसके बाद स्‍वाद की वाहवाही तो करेंगे ही, सेहत की बुलंदी भी बनी रहेगी.

खास बात यह है कि, चुकंदर के चिप्स न सिर्फ आपकी छोटी-मोटी भूख को शांत करने का काम करेंगे, बल्कि आधे घंटे से भी कम समय में बनकर तैयार भी हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी और हेल्दी चुकंदर के चिप्स-

ये भी पढ़ें :Ginger chutney: बदलते मौसम में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही स्वाद में भी जबरदस्त है अदरक की चटनी, पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Beetroot chips)

चुकंदर
रोजमेरी
काली मिर्च पाउडर
नमक और वर्जिन ऑलिव ऑयल

बनाने की विधि

चुकंदर चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धोकर सुखा लें.

अब चुकंदर को छीलकर उसे स्लाइस कर लें.

अब बेकिंग ट्रे लें और उसमें ऑलिव ऑयल लगा लें.

ट्रे चुकंदर के स्लाइस रखकर उसमें ऊपर से स्वादनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर और रोजमेरी डाल दें.

अब चिप्स को धीरे धीरे पलटकर थोड़ा थोड़ा दूरी बना दें.

अब ऑवन को स्टार्ट कर उसे 190 डिग्री पर कर दें.

ऑवन में चिप्स को बेक करें. 10 मिनट बाद ही चिप्स को एक बार चेक कर लें.

आप के चिप्स बनकर तैयार हो गये हैं, अब इन्हें सर्व कर सकते हैं. साथ ही एयर टाइट डिब्बे में रखकर कई दिनों तक इसका आनंद ले सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Anjali Tiwari
Anjali Tiwarihttps://bloggistan.com
अंजलि तिवारी Bloggistan मे कंटेंट राइटर है। उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 3 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है। बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है। जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you