Blaupunkt atomic speaker: अगर आप धूआं उठाने वाला कोई स्पीकर तलाश रहे हैं तो आपके लिए Blaupunkt ने atomic speaker को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. जो दमदार ऑडियो क्वालिटी के साथ ही बढ़िया बैटरी बैक-अप के साथ आते हैं. इनमें आकर्षण के लिए लाइट्स भी प्रदान की गई हैं तो चलिए इनके बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं.
बैटरी मिलती है दमदार
इनमें कंपनी की ओर से शक्तिशाली बैटरी प्रदान की जाती है. इनमें 3,000 MAh की बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक का लंबा बैकअप निकालकर दे देती है. वहीं दूसरे स्पीकर में जो बैटरी दी गई है वह लगभग 12 घंटे का बैकअप दे सकती है. दोनों ही स्पीकर मॉडल डीप बास, क्लैरिटी वाला ऑडियो, दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं. इनमें 3 इंच के स्पीकर दिये गए हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो, टीएफ कार्ड और माइक आउट जैसे फीचर्स के साथ आते है. इसके अलावा भी इनमें एक मूड सिलेक्टर, बास बूस्टर ऑप्शन, वॉल्यूम कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल जाती है.
ये भी पढ़ें- CFL VS LED में कौन सा बल्ब है हमारे लिए परफेक्ट, किसमें कम खर्च होती है बिजली, जानें यहां सब कुछ
कीमत और खरीददारी
इन दोनों ही स्पीकर वेरिएंट को आप कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर खरीद सकेंगे. इनकी कीमत 3,499 रुपये जो कि Blaupunkt atomic BB25 की है. वहीं दूसरे की कीमत 4,999 रुपये है. बता दें इन स्पीकर्स को आप कहीं भी ले जा सकते हैं इनका वजन बहुत ही कॉम्पैक्ट है. देखने में भी ये काफी प्रीमियम क्वालिटी के लगते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या