Dark lips:काले होंठ हमारे चेहरे के मुस्कान को रंगहीन कर देते है. हमारे बीजी दिनचर्या के कारण हम अपने होंठों का ठीक से ध्यान रख पाते है और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट चुनते है यही कारण है कि धीरे-धीरे होंठों का कालापन बढ़ता चला जाता है.तो आइए जानते है ऐसे 5 घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा-
एलोवेरा
एलोवेरा का प्रयोग भी होंठों के कालापन को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.एलोवेरा में एलोसिन नाम का फ्लेवोनॉइड होता है, जो पिगमेंटेशन की प्रोसेस को कम करता है. इसके अलावा, एलोवेरा जेल स्किन को रोगमुक्त करने के साथ ही इसके पोषक तत्वों को बनाए रखने में भी मदद करता है.
चुकंदर
काले होंठों पर हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से मालिश करना चाहिए. चुकंदर से मालिश करने के लिए आप एक स्लाइस चुकंदर का लें और इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करना चाहिए, ऐसा करने से आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएगे.
बादाम के तेल
बादाम का तेल काले होंठों को गुलाबी बनाने में बेहद असरदार है. इसमें विटामिन A,E,D, कैल्शियम, पोटैशियम, जिंक, आयरन, मैंगनीज, फास्फोरस और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाई जाती है. यह सभी चीजें स्किन को हेल्दी बनाने में बेहद असरदार है. होंठों पर इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए तेल की 2 से 3 बूंदें लें और होंठों की मसाज करे. रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.
गुलाब जल
होंठों का कालापन दूर करने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल करना चाहिए.गुलाब जल हमारे होंठों और त्वचा में खून के प्रवाह को बढ़ाकर ,इसे स्वस्थ और सुंदर बनाता है.
शहद
शहद होंठों का कालापन दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है. रोज रात को ठोडा सा शहद अपने होंठों पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.
हल्दी और मलाई
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले होंठों पर हल्दी और मलाई लगाना चाहिए. औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो स्किन की संक्रमण से हिफ़ाज़त करते है. मलाई आपके स्किन को मॉइश्चुराइज रखता है. इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको 1 हफ्ते में ही फर्क महसूस होगा.
ये भी पढ़ें: अपने डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ड्रिंक, बॉडी में सारा दिन रहेगी एनर्जी