Home remedies: फटे एड़ियों की दिक्कत ज्यादातर ठंड के मौसम में होती है. फटी एड़ियां भद्दे दिखने के साथ-साथ, दर्द भी देती है.तो आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खो के बारे में जिससे आपके फटे एड़ियों की दिक्कत भी खत्म हो जाएगी और आपको महंगे क्रीम में पैसा खर्च भी नहीं खर्च करना पड़ेगा –
कपूर
कपूर सर्दियों में फटे एड़ियों के इलाज का एक अच्छा विकल्प है.कपूर गर्माहट का एहसास दिलाने के साथ ही पैरों में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है. कपूर त्वचा को आराम पहुंचाने में भी मदद करता है और उसे गहराई से मॉइश्चराइज कर सकता है
नारियल का तेल
नारियल का तेल फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ता है और इसके साथ ही त्वचा के लिए एक अच्छे मॉइश्चराइजिंग लोशन के रूप में भी काम करता है. नारियल के तेल में अच्छी हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग गुण होते है, यह रूखी और फटी त्वचा पर अद्भुत तरीके से काम करने के लिए जाना जाता है.
शहद
फटी एड़ियों के लिए शहद एक प्राकृतिक उपचार है.शहद घावों को ठीक करने और उसे साफ करने में मदद करता है. यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी मदद कर सकता है. इसके लिए आप पैरों को पानी में भिगोने के बाद शहद को फुट स्क्रब के रूप में इस्तेमाल कर सकते है और इसे रातभर फुट मास्क के रूप में लगा सकते है, ऐसा करने से आपको फटी एड़ियों से तुरंत राहत मिलेगा.
पेट्रोलियम जेली
फटी एड़ियों से बचने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते है, इससे रूखी, खुरदुरी, स्किन और फटी एड़ियों से बचा जा सकता है.
ऐलोवेरा जेल
फटी एड़ियों से निजात पाने के लिए आप चाहें तो ऐलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते है.इसके उपयोग के लिए आप पैरों को अच्छे से धो लें फिर टॉवल से एड़ियों को सुखाएं और फिर उन पर ताजा या फिर मार्केट में मिलने वाला प्लेन ऐलोवेरा जेल लगाएं. इसके ऊपर आप सॉक्स पहन लें और रातभर ऐसे ही रहने दें. एड़ियों को हील करने का ये तरीका इतना सुरक्षित है कि इसे रोज अपनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:अनियमित पीरियड्स पीरियड्स से हैं परेशान? रामबाण है ये घरेलू उपाय