UPI यानि युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस जिसको सरल भाषा में कहें तो पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा. इसका इस्तेमाल आज के समय में एक रेहडी पटरी वाले से लेकर बड़े-बड़े मॉल में स्वीकार किया जाता है. इसके जरिए हम एक तय लिमिट तक पैसे खर्च कर सकते हैं. खास बात है कि पास में फोन हो तो पेमेंट के लिए कैश के झंझट से मुक्ति मिल जाती है लेकिन कई बार होता क्या है हम कहीं से शॉपिंग करते हैं लेकिन बात जब पेमेंट करने की आती है तो पेमेंट बार-बार फेल हो जाता है. जिसके कारण हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके नीचे बता रहे हैं जिनके सहारे आप इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.
गलत पिन की वजह से होती है दिक्कत
कई बार हम जल्दबाजी में गलत पिन डाल देते हैं जिसकी वजह से पेमेंट फेल हो जाता है. इसलिए हमेशा पेमेंट कर वक्त जल्दबाजी बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए. कई बार हम पिन भूल जाते हैं तो हमें पिन को रिसेट कर लेना चाहिए बजाय इसके की हम बार-बार गलत पिन डालकर पेमेंट करने की कोशिश करते रहें.
रिसीवर की डिटेल करें सही से चैक
जिस किसी को भी हम पेमेंट भेज रहे हैं. पेमेंट करने से पहले उसकी डिटेल सही तरीके से ज़ांच लेनी चाहिए. इस मामले में भी पेमेंट फेल होने के चांस बढ़ जाते हैं कई बार तो गलत जगह पैसे भी ट्रांसफर हो जाते हैं. इसलिए हमेशा रिसीवर की डिटेल्स को अच्छे से परख लेना चाहिए.
इंटरनेट कनेक्शन है बेहद जरूरी
यूपीआई से पेमेंट करने के लिए हमें सबसे अधिक जरूर अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की होती है. जब हमारे डिवाइस में इंटरनेट सही से नहीं चल रहा होता है तो पेमेंट फेल होने की समस्या आने लगती है. ऐसी स्थिति में हमेशा कोशिश करें थोड़ी देर इंतजार कर लें बार बार पेमेंट करने से पैसे आपके अकाउंट से कट सकते हैं हालांकि ये 24 घंटे के अंदर वापस आ जाते हैं.
एक यूपीआई के लिए रखें एक से ज्यादा बैंक अकाउंट
अक्सर हमारे बैंक की तरफ से भी कई तरह की दिक्कतें आ जाती हैं. ऐसे में अगर आप एक यूपीआई आइडी को दो बैंक अकाउंट्स के साथ लिंक रखेंगे तो आपको पेमेंट फेल होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल