Instagram down again: दुनिया के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक इन्स्टाग्राम पर लाखों यूजर्स एक्टिव हैं. देर रात एक बार फिर यूजर्स को इन्स्टाग्राम का सर्वर ठप होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीते एक हप्ते में ये दूसरी बार हुआ है. जब यूजर्स को ये समस्या देखने को मिली है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं कि आखिर रात में क्या कुछ घटित हुआ.
फिर ठप हुआ इन्स्टाग्राम सर्वर
सोमवार की देर एक बार य़ूजर्स को सर्वर के ठप होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. तकरीबन 12 बजे के आस-पास यूजर्स को यह समस्या देखने को मिली तो इसे यूजर्स के द्वारा ट्विटर पर ट्रैंड करवा दिया गया है. ऐसे एक दो हप्ते में दूसरी बार हुआ है, जब यूजर्स को सर्वर के ठप होने के कारण परेशानियां झेलनी पड़ी हों. इसके बाद खुद कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि हम जानते हैं यूजर्स को इन्स्टाग्राम यूज करते वक्त कई तरह की दिक्कतें आ रही होंगी. इसके लिए हम यूजर्स से खेद मांगते है. इसे जल्दी से जल्दी सही करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Oppo के धांसू फोन Reno 10 Pro की लॉन्च से पहले तस्वीर आई सामने,देखें डिटेल
करीब एक घंटे रहा Instagram down again
We know some of you may be having some issues using Instagram right now (🥲). We’re so sorry and are working as quickly as possible to fix.
— Instagram Comms (@InstagramComms) October 8, 2021
यूजर्स को Instagram यूज करते समय फीड में कई तरह के दिक्कतें देखने को मिली. हालांकि लगभग एक घंटे के बाद कंपनी की तरफ से इस समस्या को दूर कर दिया गया. बता दें कि कुछ देर के लिए इन्स्टाग्राम की फीड ने काम करना बंद कर दिया था यहां तक की #instagramdownagain का ट्रैंड भी ट्विटर पर जमकर चलाया गया. खूब मीम्स की बारिश रही. गनीमत रही कि इसे कुछ देर बाद ही सॉल्व कर दिया गया. फिलहाल इन्स्टाग्राम सामान्य तौर पर काम कर रहा है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल