4K QLED TV Under 50000: जो सिनेमा देखने का शौकीन है. उनकी दबी चाहत रहती है कि उनके घर पर भी एक बड़े स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लगा हो लेकिन अधिकतर लोगों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाती है और वजह है बजट. क्युंकि स्मार्ट टीवी की कीमत आज कल बहुत हो चुकी है. ऐसे में बजट सेगमेंट में टीवी खरीदना बहुत मुश्किल टास्क हो जाता है. हालांकि हम आपके लिए इस लेख में कुछ स्मार्ट टीवी समेटकर लाए हैं. जो 50,000 रुपये की रेंज में आती हैं. इनमें सारे बुनियादी फीचर्स प्रदान किये जाते हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इनकी डिटेल जानकारी.
Hisense 4K Ultra HD Smart IPS QLED TV
हाइसेंस की ये टीवी बहुत शानदार फीचर्स के साथ पेश की जाती है. इसमें लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसका स्क्रीन साइज 55 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है. जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 है जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए 24 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं. इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर फुल लोकर डिमिंग, लाइट सेंसिंग और यूट्यूब सपोर्ट दिया गया है. फिलहाल इसकी कीमक 44,999 रुपये है.
VU 4K Ultra HD Smart Android QLED TV
4K QLED TV Under 50000 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई है VU 4K Ultra HD Smart Android QLED स्मार्ट टीवी. इसको भी कई तरह के फीचर्स की सुविधा के साथ पेश किया जाता है. इसमें तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट दिया गया है. 55 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाली ये स्मार्ट टीवी 40 वॉट के आउटपुट स्पीकर्स के साथ आती है. इसका साउंड सिस्टम वाकई पावरफुल है. इसको 39,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बिना बिजली के चकाचक रोशनी देता ये Inverter Bulb कीमत जानकर तुरंत खरीदने का बन जाएगा मूड, पढ़ें डिटेल
Kodak 4K Ultra HD Smart QLED Google TV
साइज में 50 इंच के साथ आने वाली ये स्मार्ट टीवी कई तरह के बुनियादी फीचर्स से लैस है. इसमें स्मार्ट फीचर्स के लिहाज से कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट प्रदान किया जाता है. ये 4K QLED TV 40 वॉट के स्पीकर्स के साथ आती है. इसकी स्क्रीन का रेजोल्यूशन 3840×2160 की एचडी के साथ मिल जाता है. कीमत इसकी 31,999 रुपये है जबकि ऑफर्स में इसको कम कीमत पर लिया जा सकता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल