टेकSyska Effecta SFR 1500 Fan: कूलिंग में माहौल टाइट...

Syska Effecta SFR 1500 Fan: कूलिंग में माहौल टाइट कर देगा ये बेहतरीन पंखा, मिनटों में कर देता है चील्ड

-

होमटेकSyska Effecta SFR 1500 Fan: कूलिंग में माहौल टाइट कर देगा ये बेहतरीन पंखा, मिनटों में कर देता है चील्ड

Syska Effecta SFR 1500 Fan: कूलिंग में माहौल टाइट कर देगा ये बेहतरीन पंखा, मिनटों में कर देता है चील्ड

Published Date :

Follow Us On :

Syska Effecta SFR 1500 Fan: अगर आप तपती धूप और गर्मी के प्रकोप से बचने का कोई तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए पंखा खरीदना एक विकल्प है लेकिन इस सीजन में अधिकतर पंखे कूलिंग देने में फीके पड़ जाते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा पंखा खोजकर लाए हैं. जो भीषड़ गर्मी में भी चील्ड कूलिंग देता है और खास बात ये चलते वक्त बिल्कुल भी आवाज नहीं करता है. जी हां, हम Syska Effecta SFR 1500 Fan के बारे में बात कर रहे हैं. इसकी लोग धड़ल्ले से खरीददारी कर रहे हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं आपके लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है ये पंखा.

बिजली खपत न के बराबर

Syska Effecta SFR 1500 Fan
Syska Effecta SFR 1500 Fan

जिस पंखे के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वह आम पंखे की तुलना में 50 प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करता है. ये बीएलडीसी फैन फीचर्स के मामले में आम पंखों से काफी बेहतर साबित होता है.इसको 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है. इसके ब्लैड्स को बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है. जिसके कारण घर के हर कौने में इसकी कूलिंग जाती है. वहीं जब ये चलता है तो न के बराबर आवाज करता है.

कमाल के हैं फीचर्स

Syska Effecta SFR 1500 Fan
Syska Effecta SFR 1500 Fan

Syska Effecta SFR 1500 Fan फीचर्स और डिजाइन के मामले में भी लोगों को बेहद पसंद आता है. इसका स्टाइलिश देखने में काफी प्रीमियम क्वालिटी का दिखता है. इसमें स्लिम और कर्वी ब्लैड्स का डिजाइन दिया गया है. इस फैन को रिमोट के जरिये ऑपेरट कर सकते हैं. साथ ही खास बात है कि ये धूल प्रतिरोध और जंग मुक्त जैसे फीचर्स साथ लेकर आता है.

ये भी पढ़ें- कपडों में चिपकर कूलिंग देता है Sony Reon Pocket 2 एसी, जेब में हो जाता है फिट, पढ़ें डिटेल

कीमत

इस फैन की कीमत डिजाइन और फीचर्स के कारण आम फैन की तुलना में मंहगी जरूरत होती है लेकिन एक बार पैसा खर्च के बाद ये फुल पैसा वसूल साबित होता है. यही कारण लोग गर्मी के सीजन में इस तरह के पंखों को धूआंधार खरीदते हैं.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you