Convertible AC 1.5 Ton: गर्मी से तंग आकर कोई बढ़िया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हम एक शानदार लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स से लैस एसी के बारे में बताने वाले हैं. ये सारी एसी रेंज में तो फिट हो ही जाती हैं. साथ में इनमें कूलिंग भी एकदम झक्कास क्वालिटी की मिलती है तो चलिए फिर देर किस बात की जान लेते हैं इनके बारे में डिटेल.
Carrier 1.5 Ton 3 Star AI Flexicool Inverter Split Ac
ये एसी 3 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ ऑफर किया जाता है. इसमें कई गजब के फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको हाई डेंसिटी एयर फिल्टर के साथ में ऑटो क्लींज की सुविधा दी जाती है. कूलिंग के लिहाज से भी ये एकदम परफेक्ट है. इसको आप आसानी से कंपनी की साइट से और ऐमेजॉन से खरीदकर अपना बना सकते हैं. इसकी कीमत 38,000 हजार रुपये है.
Blue Star 1.5 Ton 3 Star Convertible 4 in 1 Cooling Inverter Split Ac
ये एसी फास्ट कूलिंग के साथ आता है. इसमें अपनी सहुलियत के हिसाब से एयर को कंट्रोल भी किया जा सकता है. ये डस्ट फिल्टर के साथ पेश किया जाता है. आपको इसे साफ करने को लेकर टेंशन में आने की जरूरत नहीं है. ये काम ये खुद ही कर लेता है. इसकी कीमत 38,990 रुपये है. इसे भी ऐमेजॉन से खरीदकर अपना बनाया जा सकता है. इसकी कूलिंग 52 डिग्री के तापमान में भी एकदम जबरदस्त होती है.
1.5 Ton 3 Star Inverter Split Ac
इस एसी में पूरे 5 मोड्स प्रदान किए जाते हैं. अन्य एसी के मुकाबले ये न के बराबर बिजली की खपत करता है. इसमें अपने हिसाब से रिमोट के जरिए कूलिंग कम या अधिक की जा सकती है. इसमें वातावरण संचित गैस का यूज किया गया है. जिसके कारण इससे निकलने वाली एयर प्राकृतिक एयर की तरह ही होती है. इसे फिलहाल 35,489 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy F54: लॉन्च से पहले ही गर्दा उड़ा रहे हैं सेमसंग के इस फोन के फीचर्स, लीक हो गया सब कुछ, जानें डिटेल
Samsung 1.5 Ton 5 Star Wind Free Inverter Split Ac
इस एसी को गर्मी के सीजन में कम कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है. इसमें कन्वर्टिबल मोड के साथ ही कंप्रेशर एंटीबैक्टीपरियल दिया गया है. इस एसी में आपको 3 स्टेप ऑटो क्लीन फंक्शन की सुविधा भी दी गई है. इसे फिलहाल आप ऐमेजॉन से 48,990 रुपये में खरीदकर अपने घर में फिट कर सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल