Nokia Supernova Ultra: अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदने के मूड में हैं जो आपके लिए कम बजट बजट में हो और इससे छोटी मोटी कॉलिंग के काम को निपटाया जा सके तो आपके लिए नोकिया के द्वारा ऑफर किया जाने वाला Nokia Supernova Ultra बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. ये फोन कंपनी के द्वारा फिजिकल बटन्स में पेश किया जाता है. खास बात है कि ये फोन घर के उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें सिर्फ कॉल पर बात करनी होती है और थोड़ा बहुत वे म्यूजिक सुनते हैं.
Nokia Supernova Ultra के स्पसिफिकेशंस
इस फोन में 30Mb की स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. 2 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आने वाला ये 860 मिली एम्पीयर हॉवर की बैटरी के साथ आता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 2G का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 2.5 mm का ऑडियो जैक और फोटोकॉल की सुविधा दी गई है. अन्य फीचर्स के तौर वपर इसमें वॉइस फीचर्स, ऑर्गेनाइजर कलेंडर, साइज कन्वर्टर, कैल्कूलेटर की सुविधा दी गई है. इस फोन में जावा MIDP 2.0 भी दिया गया है.
इसमें एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो स्क्रीन रेजॉलूशन 240 X 320 Pixels के साथ आती है. इस फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Mini 110 MM 10 Watt Fan: बजाज का ये पंखा देता है जबरदस्त कूलिंग , बिजली की खपत भी न के बराबर, जानें डिटेल
कीमत
कंपनी के द्वारा इस फोन को भारत में 1,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है. इसको यूजर्स के द्वारा 3.5 की रेटिंग दी गई है. इसके अलावा मार्केट में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. उनकी तरफ भी आप ध्यान दे सकते हैं. इस फोन को खरीदना कई मायने में आपके लिए फायदे की डील साबित हो सकती है. ये फोन आप अपने घर के बुजुर्ग लोगों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. जिन्हें फोन पर कोई खास काम नहीं करना होता है.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल