SmartPhone Tips: कई बार हमारा स्मार्टफोन खो जाता है या चोरी कर लिया जाता है. इस परिस्थिति में आपको आपके स्मार्टफोन से कोई दुरुपयोग ना हो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करना चाहिए और उसके बाद उसकी FIR करनी चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक कैसे करें. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू.
फोन को ऐसे करें ब्लॉक
- फोन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर CIER (Central Equipment Identity Registry) खोलें करें.
- अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा. यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा.
- इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information नाम के 3 सेक्शन होंगे.
- इनमें से Device Information सेक्शन चुनें और अब आपको खोए या चोरी हुए डिवाइस की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर आदि भरना होगा.
- इसके बाद Lost Information सेक्शन में जाएं. यहां फोन के चोरी होने की डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस शिकायत संख्या आदि भरें.
- इसके बाद अंतिम सेक्शन में जाएं और डिवाइस के मालिक का नाम, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें.
- इसके बाद नीचे आ रहे Declaration के बॉक्स पर टिक करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपने जो नंबर डाला होगा उस पर एक OTP आएगा.
- अब ओटीपी डालें और फिर सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक Request ID नंबर मिलेगा. इसके जरिए बाद में IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे. इस तरह आप आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं और दुरुपयोग से बचा सकते हैं.
दर्ज कराएं FIR
स्मार्टफोन खो जाने पर अनब्लॉक आने के बाद में नजदीकी थाने में जाकर FIR भी जरूर दर्ज कराएं आप चाहे तो FIR ऑनलाइन भी करवा सकते हैं. इससे हो सकता है कि पुलिस आपको मोबाइल खोज कर आपको लौटा दे और जिन्होंने मोबाइल चोरी किया है उनको पकड़ ले.
मिलने पर ऐसे करें अनब्लॉक
अगर आपका स्मार्टफोन मिल जाता है तो उसको अनब्लॉक करने के लिए आपको क्या करना होगा यह भी हम आपको बताते हैं.स्मार्टफोन मिलने पर आपको CEIR की वेबसाइट पर रिक्वेस्ट आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी डालनी होगी और अपने फोन को अनब्लॉक करना होगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल