Vivo x90: मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो कल 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने वीवो x9 सीरीज के अंतर्गत अपने दो स्मार्टफोन x90 और x90 प्रो कल लॉन्च करने वाली है.कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर इवेंट की जानकारी दी है. कंपनी में स्पेसिफिकेशन आदि जानकारी के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में आपको बताते हैं.
स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन की डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 6.78 इंच की HD + OLED डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1269×2800 पिक्सल होगा.जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.स्मार्टफोन में आक्टो कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 900 प्रोसेसर दिया है.
ये भी पढ़ें: Solar AC: इस एसी को धुआंधार चलाने के बाद भी 1 रुपया नहीं आएगा बिजली का बिल,खरीदें तुरंत और बचाएं पैसा
रैम
रैम की बात करें तो इसमें 12GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.
कैमरा
स्मार्टफोन में कैमरा की बात की जाए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा.जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा,12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा,12MP का तीसरा कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है.
बैटरी
x90 स्मार्ट फोन में पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी दी गई है.वही x90 प्रो 4870 mAh की बैटरी होगी. दोनों फोन को चार्ज करने के लिए 120 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा. स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है जैसे ही स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल