टेकSWOTT ने मात्र 899 रुपये में ये जबरदस्त नेकबैंड...

SWOTT ने मात्र 899 रुपये में ये जबरदस्त नेकबैंड किया लॉन्च, एक साथ दो डिवाइस से होगा कनेक्ट

-

होमटेकSWOTT ने मात्र 899 रुपये में ये जबरदस्त नेकबैंड किया लॉन्च, एक साथ दो डिवाइस से होगा कनेक्ट

SWOTT ने मात्र 899 रुपये में ये जबरदस्त नेकबैंड किया लॉन्च, एक साथ दो डिवाइस से होगा कनेक्ट

Published Date :

Follow Us On :

SWOTT Neckon 102 : भारत में नेकबैंड की बढ़ती डिमांड के बीच SWOTT Neckon 102 नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये कम बजट वाला नेकबैंड आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. 899 रुपये में इस किफायती नेकबैंड को ऐमजॉन इंडिया और swottlifestyle.com से खरीदा जा सकता है. आइए इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

SWOTT Neckon 102
SWOTT Neckon 102

SWOTT Neckon 102 Specifications

कंपनी के दावे के अनुसार 10 मिनट की चार्जिंग में ये नेकबैंड 10 घंटे का प्लेटाइम और 40 मिनट की फुल चार्जिग में 40 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम ऑफर करेगा. SWOTT नेकॉन 102 में 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है. यह नेकबैंड ड्यूल पेयरिंग के साथ आता है.इसमें टच सेंसर कंट्रोल भी दिए हैं.

इनमें गेमिंग मोड और वाइब्रेशन मोड के अलावा हाइ बेस और लाउड म्यूजिक मिलता है. इस वायरलेस ईयरफोन में बटन पर LED लाइट मिलती हैं. यह नेकबैंड सिलिकॉल मटीरियल के साथ आता है. इसमें मेटल मैग्नेटिक ईयरटिप मिलते हैं. क्लियर कॉल के लिए ENC Mic के साथ वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Twitter पर अब लिख सकेंगे 280 की जगह 4000 शब्द,एलन मस्क ने किया ऐलान

Dushyant Raghav
Dushyant Raghavhttps://bloggistan.com
दुष्यंत राघव Bloggistan में बतौर Chief Sub Editor कार्यरत हैं. ये पिछले 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इन्होंने उमर उजाला, पंजाब केसरी जैसे मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं. इन्हें राजनीति और टेक पर लिखना पसंद है. दुष्यंत ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you