स्मार्ट फोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने अपना नया फोन Xiaomi 13 Pro को हाल ही में लॉन्च किया था. इस फोन की पहली सेल आज से शुरू हो गई है. कंपनी इस फोन को Xiaomi Fan Sale के दौरान काफी सस्ते में बेच रही है. कंपनी ने इस फोन पर 10 हजार रूपए बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है. Xiaomi का ये फोन प्रीमियम कैटेगरी में आता है और इसमें दमदार फीचर्स दिए हैं.आइए इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल आपको बताते हैं.
Xiaomi 13 Pro फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 522 PPI डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. Xiaomi के इस फ्लैगशिप फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ Adreno 740 जीपीयू दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है.
कैमरा
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लैंस और एक मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं इस फोन में 2MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है.
ये भी पढ़ें: Amazon Sale: कई अनोखे फीचर्स के साथ मात्र इतने रूपये में आपकी होगी ये स्मार्टवॉच, सेल में कर लें खरीददारी
बैटरी
फोन में 4820mAh की बैटरी दी गई है जो 120W को फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के दावे के अनुसार यह स्मार्टफोन मात्र 9 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
कीमत और ऑफर
कीमत की बात करें तो Xiaomi 13 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है. लेकिन Xiaomi Fan Festival के दौरान अगर आप फोन को खरीदते हैं तो इसे 71999 रूपए में खरीदा जा सकता है.लेकिन रुकिए, अगर आप शाओमी या रेडमी के किसी फोन को एक्सचेंज करते हैं तो ₹2000 के डिस्काउंट के बाद इसे मात्र ₹69999 में खरीद सकते हैं.
आपके लिए – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें