Face mask: बाजार में बिकने वाले सभी प्रोडक्ट नेचुरल नहीं होते हैं और यह बहुत मंहगे भी होते हैं.ऐसे में त्वचा(skin) के दाग-धब्बों को हटाने के लिए गुड़हल के पत्तों का यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है .
तो आइए जानते हैं इसको बनाने के सही तरीका –
फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री
एक चम्मच गुड़हल का पाउडर
केसर के कुछ रेशे
आधा चम्मच शहद
दो चम्मच पानी
12 से 17 गुड़हल की पत्ते
3-4 गुड़हल के फूल तोड़कर
फेस पैक बनाने की विधि
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पत्तों और इसके फूलों को धूप में अच्छी तरह से सुखा कर रख लीजिए और फिर मिक्सी की मदद से इसको पीसकर एक स्मूद पाउडर बनाकर किसी साफ डब्बे में स्टोर करके रख लीजिए.
अब सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए अप्लाई करें. इसके बाद लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें और जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को सांफ करके टॉवल से पोंछ लीजिए.इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
ये भी पढ़ें: शो में टेलीप्रॉम्प्टर देखकर जोक्स सुनाते हैं कपिल शर्मा,एक यूजर ने खोली पोल